{"vars":{"id": "105548:4568"}}

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, फटाफट जानें अपने शहर का ताजा भाव
 

26 मई के दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं. हालांकि सरकार ने अभी तक इस बात पर कोई ऐलान नहीं किया है कि आखिर आम आदमी को महंगे पेट्रोल और डीजल में कब राहत देखने को मिलेगी.

 

Meri Kahani, New Delhi मई का महीना खत्म होने को है और पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव हुए पूरा 1 साल बीत चुका है. बीते 1 साल से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

आखिरी बार 22 मई को पेट्रोल और डीजल के भाव में बदलाव हुआ था. देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 26 मई के लिए पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतों को जारी कर दिया है. 26 मई को भी पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

26 मई के दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं. हालांकि सरकार ने अभी तक इस बात पर कोई ऐलान नहीं किया है कि आखिर आम आदमी को महंगे पेट्रोल और डीजल में कब राहत देखने को मिलेगी. बता दें कि क्रूड के दाम में उतार-चढ़ाव है लेकिन इसका असर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में देखने को नहीं मिल रहा है. 

क्या हैं आज के ताजा भाव?
26 मई 2023 के लिए देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतों को अपडेट कर दिया है. ताजा कीमतों के मुताबिक 26 मई को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज के लिए भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं. 

हर दिन अपडेट होते हैं दाम?

जानकारी के लिए बता दें कि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट करती हैं. अगर कीमतों में कोई बदलाव होता है तो कंपनियां उसे वेबसाइट पर अपडेट कर देती हैं.

हालांकि अगर आप अपने शहर का भाव जानना चाहते हैं तो अलग-अलग तरीके से अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमत को जान सकते हैं. 

क्या है इन शहरों में तेल की कीमत
शहर    पेट्रोल (रुपए)     डीजल (रुपए) 
मुंबई    106.31              94.27 
दिल्ली    96.72              89.62
चेन्नई    102.63              94.24
कोलकाता 106.03            92.76
बेंगलुरु    101.94            87.89
लखनऊ    96.57            89.76
नोएडा    96.79             89.96
गुरुग्राम    97.18           90.05
चंडीगढ़    96.20          84.26
पटना    107.24         94.04
कीमतों को पता करने का ये है तरीका
आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा.  अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.