Meri Kahania

Bhojpuri Video: खेसारी लाल के साथ आधी रात को रोमांटिक हुई काजल, किया ताबड़तोड़ रोमांस

Viral Video: भोजुपरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस काजल राघवानी के इन दिनों रोमांस के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है. हाल ही में खेसारी लाल के साथ काजल का रोमांस वीडियो सामने आया है. ये देखिए वीडियो 
 | 
Bhojpuri Video: खेसारी लाल के साथ आधी रात को रोमांटिक हुई काजल, किया ताबड़तोड़ रोमांस

Meri Kahani, New Delhi: खेसारी लाल यादव को भोजपुरी का ट्रेंडिंग स्टार कहा जाता है. उनका कोई भी गाना आता है तो बवाल ही मचा जाता है. महीनों तक एक्टर के गाने यूट्यूब पर ट्रेंड करते हैं.

उनके बहुत से गाने 100 मिलियन्स के व्यूज का आंकड़ा पार कर चुके हैं। ऐसे में अब उनका एक और पुराना वीडियो सॉन्ग वायरल हो रहा है,

जिसने 345 मिलियन से ज्यादा व्यूज पार कर चुका है। अब आप सोच रहे होंगे कि उनका गाना कौन सा है? चलिए वो भी बता देते हैं ये गाना एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के साथ का है, जिसमें एक्ट्रेस ने अदाएं दिखाई हैं. इसे देख फैंस क्रेजी हो गए हैं।

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का ब्लॉकबस्टर गाना कोई और नहीं बल्कि ‘पागल बनाइबे’ (Pagal Banaibe) है. इसे भोजपुरी फिल्म ‘दबंग सरकार’ (Dabangg Sarkar) में फिल्माया गया था. ये गाना इस मूवी का आइटम नंबर था, जिस पर काजल राघवानी ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी थी.

ये गाना और फिल्म उन दिनों की है जब दोनों स्टार्स की जोड़ी पर्दे पर हिट थी और इनका रोमांस दर्शकों को खूब पसंद आता था. खैर, पसंद तो लोगों को आज भी है मगर अब इनके विवाद की वजह से जोड़ी टूट गई है।

इस जोड़ी ने साथ में इतनी ज्यादा मूवीज में काम किया है कि इनके अफेयर और रिलेशन की खबरें आम रहने लगी थी. हालांकि, कभी रिश्ते की बात उन्होंने कबूला नहीं था.

बहरहाल, गाना ‘पागल बनाइबे’ को 4 साल पहले यूट्यूब पर जारी किया गया था और तभी से लेकर अभी तक यानी की आर्टिकल लिखे जाने तक इसे 340 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

इतना ही नहीं गाने को 1.1 मिलियन व्यूज भी मिल चुके हैं. इसे खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. दोनों की आवाज में गाने को काफी पसंद किया गया है. इसके लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं।

आपको बता दें कि खेसारी और काजल राघवानी रील और रियल दोनों ही लाइफ में हिट जोड़ी थी. दोनों को अक्सर साथ में इवेंट और प्रोग्राम्स में देखा जाता रहा है. लोग इस जोड़ी पर इतना प्यार लुटाते थे कि जिसका कोई अनुमान भी नहीं लगा जा सकता है।

हालांकि, बाद में ट्रेंडिंग स्टार ने अपनी कही हुई बात के लिए काजल से माफी भी मांगी थी. इसके बाद से दोनों एक साथ कभी साथ में नजर नहीं आए

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended