Meri Kahania

Muskaan Baby ने इस गाने पर लगाए ताबड़तोड़ ठुमके, वायरल हुआ वीडियो

मुस्कान बेबी के डांस के लाखों लोग दीवाने हो चूके है. मुस्कान के हर स्टेज शो में काफी भीड़ देखने को मिलती है. मुस्कान का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होते है. ये देखिए वीडियो

 | 
Muskaan Baby ने इस गाने पर लगाए ताबड़तोड़ ठुमके, वायरल हुआ वीडियो

Meri Kahani, New Delhi: हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी (Muskaan Baby) की चर्चाएं इन दिनों हर तरफ हो रही हैं और अब मुस्कान बेबी का नाम हरियाणा की टॉप डांसर्स की लिस्ट में आने लगा है।

मुस्कान बेबी के डांस मूव्स के लोग कायल है और यही वजह है कि उनके गाने सोशल मीडिया पर तहलका मचा देते हैं। वहीं अब मुस्कान बेबी का एक गाना वायरल हो रहा (Muskaan Baby Dance Video) जिसमें वो अपने लटको-झटको से लोगों को अपना दीवाना बना रही हैं।

मुस्कान की खूबसूरती के दीवाने हुए लोग

मुस्कान बेबी का जिस गाने पर डांस कर रही है उस गाने का नाम ‘तेरा रूप बल्ले बल्ले तेरे गाल बल्ले बल्ले’ (Tera Roop Balle Balle Tere Gaal Balle Balle) है।

वीडियो में आप देख सकते है कि मुस्कान बेबी नीले कलर का सूट पहने नजर आ रहे हैं। मुस्कान बेबी के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे है और उनके डांस के वीडियो भी बना रहे हैं

एक झलक देखने के लिए बेताब रहत हैं फैंस

वहीं इस गाने को (Haryanvi DJ Thumka) ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया है। मुस्कान बेबी की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है और उनके फैंस भी उनकी एक झलक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

मुस्कान का डांस देखने के लिए लाखों में उमड़ी भीड़

मुस्कान बेबी उनकी दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही हैं। मुस्कान बेबी के स्टेज शो में इसी तरह की भीड़ उमड़ती है और वो एक शो करने के लाखों रुपये भी चार्ज करती हैं।

मुस्कान के इस डांस वीडियो पर अब तक 11K व्यू आ चुके हैं और 261 लोगों ने लाइक का बटन दबाया है। 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended