RC Upadhyay ने 'लला लला लोरी' गाने पर लगाए जोरदार ठुमके, देख ताऊ भी रह गए हेरान

Meri Kahani, New Delhi: आर.सी उपाध्याय की गिनती इस समय हरियाणवी डांसर के लिस्ट में सबसे ऊपर की जाती है। आर.सी जब भी स्टेज पर आती हैं तो लोगों के दिलों की धड़कने तेज हो जाती हैं।
लोगों को डांसर के ठुमके इतने ज्यादा पसंद हैं कि एक बार में ही वो उनके फैन हो जाते हैं। आर.सी उपाध्याय का डांस अब हर जगह वायरल होते देखा जाता है। एक बार फिर आर.सी का डांस लोगों को उनपर मर मिटने के लिए मजबूर कर रहा है।
आर.सी ने वीडियो में बिखेरा कयामत
वायरल हो रहे इस वीडियो में आर.सी उपाध्याय (RC Upadhyay) ‘लला लला लोरी’ (lala lala lori) गाने पर जबरदस्त डांस करती दिखाई दे रही हैं। डांसिंग सेंसेशन के ठुमकों को देख वहां मौजूद फैंस के अंदर भी काफी जोश भर गया है।
वीडियो में डांसर ने पीले रंग का सूट पहना हुआ है। जिसमें वो कयामत बिखेर रही हैं। आर.सी स्टजे पर इतना जबरदस्त डांस कर रही हैं जिसे देख वहां मौजूद लोग अपना दिल हार रहे हैं।
आर.सी ने डांस कर दिखाया जलवा
वहां मौजूद हर किसी की निगाहें आर सी के ऊपर से नहीं हट रही थी। बता दें, ये डांस वीडियो अब यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है। वहीं फैंस को आर सी का ये अंदाज भी खूब पसंद आ रहा है।
इस वीडियो को यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। अभी तक इस वीडियो पर 66k से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।