7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में होगी बढ़ोत्तरी, सरकार ने किया ऐलान

Meri Kahania, New Delhi: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें इस बार सरकार की तरफ से नवरात्रि से पहले डीए वृद्धि को लेकर घोषणा हो सकती है। बता दें यह डीए 1 जुलाई 2023 से लागू किया जाएगा।
अभी केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार की तरफ से 42 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है।
इसके बाद बढ़कर यह 45 प्रतिशत हो सकता है। इस बार महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत का इजाफा होने की उम्मीद की जा रही है।
सातवे वेतन आयोग के नियमानुसार 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता होने पर इसे बेसिक सैलरी में मर्ज कर दिया जाएगा।
सैलरी में कितना इजाफा होगा?
यदि किसी कर्मचारी का वेतन 50,000 रुपये प्रति माह है और उसका मूल वेतन 25,000 रुपये है।
ऐसे कर्मचारी को अभी हर महीने 10,500 रुपये का डीए मिल रहा होगा।
प्रतिशत के हाइक के बाद कर्मचारी का डीए बढ़कर 11,250 रुपये हो जाएगा।
इस तरह हर महीने सैलरी में 750 रुपये (सालाना 9000 रुपये) का इजाफा होगा।
ऐसे में यदि किसी कर्मचारी की सैलरी 50000 रुपये महीना है तो उसे सालाना 9000 रुपये का फायदा होगा।
इसी के अनुसार पेंशनर्स को भी फायदा होगा।