इस बैंक में FD पर मिलेगा 9 फिसदी ब्याज, जानें इस खास ऑफर के बारे में

Meri Kahani, New Delhi फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक अपनी एक खास फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम पर 9 पर्सेंट से ज्यादा का ब्याज दे रहा है। बैंक की यह एफडी स्कीम 1000 दिन की है।
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (Fincare Small Finance Bank) इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर सामान्य ग्राहकों को 8.51 पर्सेंट का इंटरेस्ट दे रहा है।
वहीं, 1000 दिन वाले इस फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर सीनियर सिटीजन्स को बैंक 9.11 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। बैंक की नई ब्याज दरें 25 मई 2023 से प्रभावी हैं। स्कीम में मिनिमम डिपॉजिट 5000 रुपये का है।
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के एफडी रेट्स
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 दिन से लेकर 45 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं, 46 दिन से लेकर 90 दिन की एफडी पर बैंक 4.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।
91 दिन से लेकर 180 दिन तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 5.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं, 181 दिन से लेकर 365 दिन तक की एफडी पर बैंक 6.25 पर्सेंट का इंटरेस्ट दे रहा है।
12 महीने से लेकर 499 दिन की एफडी पर बैंक अब 7.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। 500 दिन की एफडी पर मिल रहा 8.71% का ब्याज