Meri Kahania

78 साल के बुजुर्ग को भैंस चुराने के लिए पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

हाल ही में एक अजीब मामला सामने आया है. जहां पर पुलिस ने 78 साल के बुजुर्ग को 58 साल पहले किए जुर्म के लिए गिरफ्तार किया है. आइए नीचे खबर में जानते हैं पूरे मामले को विस्तार से...
 | 
78 साल के बुजुर्ग को भैंस चुराने के लिए पुलिस ने किया गिरफ्तार,

Meri Kahania, New Delhi : कर्नाटक से बीदर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर पुलिस ने 78 साल के बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है. हैरानी करने वाली बात यह है कि बुजुर्ग की गिरफ्तारी 58 साल पहले दर्ज हुए केस में हुई है.

पांच दशक पहले भैंस चोरी के आरोप में बुजुर्ग की गिरफ्तार की गई थी. जमानत के दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. अब फिर से उसी मामले में पुलिस ने जवान से बूढ़े हो चुके व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, साल 1965 में कर्नाटक के महकेर गांव के रहने कुलकर्णी की दो भैंसे चोरी कर ली गईं थीं, इसका आरोपी विट्ठल और उसके दोस्त कृष्ण चंदर पर लगा था.

पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए दोनों के पास से चोरी की गईं भैंसों को बरामद किया था. पुलिस ने भैसों को उनके असली मालिक कुलकर्णी को सुपुर्द कर दी थीं.

20 साल की उम्र थी चोरी के वक्त

चोरी की घटना के वक्त विट्ठल की उम्र 20 साल की थी. उसका दोस्त भी हम उम्र ही था. दोनों ने पुलिस को को बताया था कि आर्थिक तंगी के परेशान होकर उन दोनों ने भैंसों की चोरी की थी. पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया था और मामले में आगे की कार्रवाई की थी.

इसी केस में जमानत के दौरान विट्ठल अपने दोस्त कृष्ण चंदर के साथ फरार हो गया था और कर्नाटक से महाराष्ट्र भाग गए थे. उस दौरान पुलिस ने दोनों की तलाश की थी, लेकिन उनका पता नहीं लगा पाई थी. इसके बाद यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया था.

एलपीसी केसों को फिर से खोला गया

अब 58 साल बाद अदालत ने मामले को एलपीसी (लंबे समय से लंबित मामले) के तहत सूचीबद्ध किया. इसके बाद बीदर पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया. लंबित मामलों की एक लंबी सूची बनाई. इन मामलों के दोषियों को खोजबीन शुरू की. नए सिरे से मामलों की जांच शुरु कर दी.

एक आरोपी और फरियादी दोनों की हो चुकी मौत

बीदर पुलिस ने 78 साल के हो चुके भैंस चोरी मामले के दोषी विट्ठल को गिरफ्तार किया. भैंस चोरी के इस मामले को 58 साल बीत चुके हैं. इस अंतराल में भैंस चोरी मामले का दोषी विट्ठल का दोस्त कृष्ण चंदर गुजर चुका है. साथ ही इस मामले में फरियादी भैंस मालिक कुलकर्णी का भी देहांत हो चुका है. 

आरोपी को मिली कोर्ट से जमानत 

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए विट्ठल को कोर्ट में पेश किया. घटना के वक्त आरोपी 20 साल का था. अब उसकी उम्र 78 साल है. अदालत ने विट्ठल की उम्र का ख्याल रखते हुए उसे जमानत दे दी है. हालांकि, यह सामने नहीं आया है कि इस मामले में अगली सुनवाई कब है.

बीदर पुलिस के इतिहास का सबसे पुराना केस

वहीं, इस मामले में बीदर एसपी का कहना है कि यह हमारे इतिहास का सबसे पुराना लंबित मामला था. हमने इसका पता लगाने के लिए एक विशेष टीम बनाई.

मामले के एक आरोपी की मृत्यु काफी समय पहले हो चुकी है. एक जीवित है. उसे गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट ने बुजुर्ग आरोपी को जमानत दे दी है.

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended