Noida में बनेगा Delhi जैसा आलीशान होटल, मिलेगी ये सुविधाएं

सीएम योगी के दिशानिर्देशों के अनुरूप यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने ग्रेटर नोएडा में होटल स्थापित करने के लिए प्लॉट आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू की है. नई स्कीम के जरिए सेक्टर 28 में तीन कैटेगरी के होटल प्लॉट के आवंटन का रास्ता साफ होगा.जेवर एयरपोर्ट से नजदीकी के चलते प्राइम लोकेशन पर भूखंड आवंटित किए जा रहे हैं. 20 से 62 करोड़ रुपये के बीच इन भूखंडों की रिजर्व प्रीमियम प्राइस तय की गई है. जबकि दो से 6.3 करोड़ रुपये के बीच इसकी ईएमडी वैल्यू होगी.
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 28 में तीन श्रेणियों के होटल प्लॉट की ई ऑक्शन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जेवर एयरपोर्ट से नजदीक प्राइम लोकेशन पर इन भूखंडों पर बजट होटल और प्रीमियम होटल बनाए जाएंगे. यीडा ने इस नई स्कीम बुधवार को लांच की. प्लॉट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर है.
इस स्कीम के जरिए आवंटन में प्लॉट 90 वर्षों की लीज पर उत्तर प्रदेश सरकार देगी. ऑनलाइन नीलामी के जरिये भूखंड पाने वाले होटल निर्माणकर्ताओं को प्रथम चरण के निर्माण को 3 वर्ष और पूरी परियोजना को 5 साल के भीतर पूरा करना होगा. यहां 3400, 5000 और 10000 वर्ग मीटर वाले इन प्लॉट की रिजर्व प्रीमियम प्राइस 20 से 62 करोड़ रुपये के बीच रखी गई है.