Meri Kahania

Affair: नशेड़ी पति का फायदा उठाकर पत्नी प्रेमी के साथ करती थी ये काम, फिर ऐसे हुआ खुलासा

पति और पत्नी का रिश्ता विश्वास पर टिका होता है. लेकिन एक पत्नी ने अपने पति को धोखा देती है. पति नशे का आदी होता है फिर पत्नी इसका फायदा उठाकर रात को अपने आशिक के साथ संबंध बनाती थी. फिर ये कांड हो जाता है.
 | 
नशेड़ी पति का फायदा उठाकर पत्नी प्रेमी के साथ करती थी ये काम

Meri Kahani,New Dehli बदायूं कोतवाली क्षेत्र में पत्नी द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित पत्नी और प्रेमी को हिरासत में ले लिया हैं। मामला उरेना गांव के रहने वाले अरविंद का है। जो शराब पीने का आदी था।

वह दिन रात शराब पीता था, इससे उसकी पत्नी रुचि आजिज आ चुकी थी। आए दिन इसे लेकर पत्नी रुचि का पति अरविंद से झगड़ा होता था। इस बीच रुचि की मुलाकात गांव उरेना पुख्ता निवासी मोहित सिंह से हुई। दोनों के बीच आये दिन मुलाकात होने लगी और उनके बीच संबंध हो गए।

तीन दिन पहले अरविंद शराब के नशे में धुत होकर घर आया।इसी का फायदा उठाकर रुचि ने अपने प्रेमी मोहित को घर बुला लिया और उसके साथ संबंध बनाने लगी।

इसी बीच अरविंद को अचानक होश आ गया। वह चीखते हुए गाली गलौज करने लगा। इस पर रुचि और मोहित ने उसे चारपाई पर गिरा लिया और उसका गला दबाकर हत्या कर दी।

इसके बाद मोहित वहां से चला गया, जबकि रुचि घर मे सो गई। सुबह जब सब लोग जागे तो रुचि रोते हुए पड़ोस में ही रहने वाले अपने परिवार के अन्य सदस्यों के पास गई और बताया कि अरविंद की मौत हो गई है। परिवार के लोगों ने इसे शराब अधिक पीने की वजह मानते हुए मौत मान ली।

वह शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार करने जा रहे थे कि किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।इस पर पुलिस ने देर शाम शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रविवार देर शाम शव का पोस्टमार्टम हुआ, जिसमें गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। इस पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।

पुलिस ने परिवार के सभी लोगों के नम्बर सर्विलांस पर लगाए और घटना स्थल से बीटीएस डेटा भी उठाया। जिसमें पुलिस को एक नम्बर मिला, जो उसी घर से चल रहा था। जांच में वह नम्बर मोहित का पाया गया। पुलिस ने मोहित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गया।

उसने पुलिस को अपने और रुचि के बीच संबंध होने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने रुचि को भी गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि वारदात की शुरुआत में यह हत्या जैसी नहीं लग रही थी, पोस्टमार्टम न होता तो यह सामान्य मौत ही हो जाती। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच की गई उससे हत्या का राजफाश हुआ। 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended