Affair: मकान मालिक के साथ महिला बना रही थी संबंध, पति ने देखा तो...

Meri Kahani, New Delhi : लोग अकसर दावा करते है कि वे एक दुसरे से बहुत प्यार करते है लेकिन हालातों से घबराकर या अपना दिल भरजाने पर दोनों एक दुसरे का साथ छोड़ देते है।
प्यार का दावा करना तो आसान है लेकिन उसे निभा पाना उतना ही मुश्किल है। कई बार ऐसे मामले सामने आते है जिसमें पार्टनर्स का जब एक दुसरे से मन भर जाता है तो वे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखना शुरू कर देते है।
किरायेदार की बीवी के साथ मकानमालिक का चक्कर
एक शख्स के साथ भी ऐसा ही हुआ, जब वो खुद काम पर गया हुआ था और उसका मकानमालिक घर पर उसकी पत्नी को पटाकर मज़े कर रहा था। ये सिलसिला तब तक चला, जब तक कि एक दिन किरायेदार ने उसने पकड़ नहीं लिया।
ये घटना अपने देश की नहीं बल्कि यहां से मीलों दूरी पर मौजूद अफ्रीका के एक देश की है। यहां रहने वाले एक शख्स ने अपने मकानमालिक को सड़क पर घसीटकर खूब पीटा।
दिलचस्प बात ये थी कि इस दौरान सड़क पर भीड़ भी मौजूद थी, लेकिन किसी भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की। आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्यों हुआ? दरअसल इस आदमी के घर में उसे पीट रहा शख्स किरायेदार के तौर पर रहता था, जिसे इसने धोखा दिया था।
मकानमालिक ने ही पटा ली थी किरायेदार की बीवी
अफ्रीकन देश तंज़ानिया का ये मामला है। यहां एमैनुअल नडालावा नाम का शख्स कटायो बोटे नाम के शख्स के यहां किराये पर रहता था। एमुअल को काफी वक्त से लग रहा था कि उसकी दूसरी पत्नी का मकानमालिक के साथ अफेयर चल रहा है, लेकिन कोई सबूत नहीं मिलने की वजह से वह चुप था।
एक दिन उसने मकानमालिक और अपनी पत्नी को घर के एक कमरे में रंगेहाथ पकड़ लिया। फिर क्या था, एमुअल ने मकानमालिक को सड़क पर घसीट-घसीटकर पीटा। इस दौरान पूरा मोहल्ला इकट्ठा हो गया, लेकिन उसे किसी ने भी नहीं रोका।