Meri Kahania

आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में की दूसरी शादी, कहा इस लड़की में मुझे नजर आती है ये चीज...

खूंखार विलेन का रोल अदा करने वाले आशीष विद्यार्थी ने 60 की उम्र में की दूसरी शादी, दिखने में बला की खूबसूरत है विद्यार्थी की दूसरी पत्नी, बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना नाम आशीष विद्यार्थी एक बार फिर से दूल्हा बने हैं।
 | 
assih vidharthyi n ki dusri shadhi

Meri Kahani, New Delhi   उन्होंने 60 साल की उम्र में दूसरी शादी रचाई है। आशीष ने असम की रुपाली बरुआ से शादी कर ली है। बताया जा रहा है उन्होंने कुछ करीबियों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की है। रुपाली फैशन के बिजनेस से जुड़ी हुई हैं।

जानिए आशीष ने अपनी दूसरी शादी को लेकर क्या कहा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशीष ने शादी के बाद कहा कि जिंदगी के इस पड़ाव पर, रुपाली से शादी करना एक एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी फीलिंग है।

रूपाली से मुलाकात को लेकर आशीष ने कहा कि ये बड़ी लंबी कहानी है। उन्होंने कहा कि मुलाकात कैसे हुई इसके बारे में वो फिर कभी बाद में बताएंगे.

उन्होंने कहा, “हम कुछ वक्त पहले मिले और रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया। पर हम दोनों ही ये चाहते थे कि शादी में ज्यादा धूम धाम न हो, बस परिवार ही रहे।

सादे सिंपल अंदाज में की आशीष ने रुपाली से शादी

आशीष ने दूसरी शादी बेहद सादे अंदाज में की है। परिवार वालों और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में उन्होंने शादी की रजिस्ट्री कराई।

आशीष विद्यार्थी से शादी करने के बाद रुपाली बरुआ ने कहा कि वो एक खूबसूरत इंसान हैं और एक ऐसे शख्स हैं, जिनके साथ रहना अच्छा लगता है।

आशीष ने रुपाली से कोलकाता में कोर्ट मैरिज की है। जिसमें ज्यादा लोग शामिल नहीं किया गया। रिपोर्ट्स की मानें तो आशीष जल्द ही रिसेप्शन पार्टी रखेंगे और बाकी रिश्तेदारों और दोस्तों को अपनी खुशी में शामिल करेंगे। बता दें कि पहली शादी मशहूर एक्ट्रेस शकुंतला बरुआ की बेटी राजोशी बरुआ से की थी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended