bank holidays june: जून महीने में 12 दिन बैंक रहेंगे बंद, फटाफट चेक करें छुट्टियों की लिस्ट
Meri Kahania

bank holidays june: जून महीने में 12 दिन बैंक रहेंगे बंद, फटाफट चेक करें छुट्टियों की लिस्ट
 

समय रहते इसे निपटाना भी जरूरी होता है. नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.  ऐसे में अगर आप जून के महीने में किसी भी जरूरी काम को पूरा करने के लिए बैंक जा रहे हैं तो बैंकी छुट्टी की लिस्ट जरूर देख लें.

 
12 दिन बैंक रहेंगे बंद, फटाफट निपटा लें काम

Meri Kahani, New Delhi कुछ ही दिनों बाद जून की शुरुआत होने वाली है. अगर आप जून में बैंक का कोई जरूरी काम करना चाहते हैं, तो बैंक छुट्टियों की लिस्ट जरूर जान लेना चाहिए.

क्योंकि बैंक लोगों के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. खाते से पैसे निकालने से लेकर ड्राफ्ट बनवाने तक के सभी कार्यों के लिए बैंक जाना पड़ता है.

इसलिए समय रहते इसे निपटाना भी जरूरी होता है. नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.  ऐसे में अगर आप जून के महीने में किसी भी जरूरी काम को पूरा करने के लिए बैंक जा रहे हैं तो बैंकी छुट्टी की लिस्ट जरूर देख लें.

इससे आप समय रहते अपना कार्य पूरी कर सकते हैं. चलिए देखते हैं छुट्टी की पूरी लिस्ट.

जून में कितने दिन बैंक रहेंगे बंद

4 जून, 2023- रविवार के दिन हर जगह बैंक रहेंगे बंद
10 जून, 2023- दूसरे शनिवार के कारण बैंकों में रहेगा अवकाश
11 जून, 2023- रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा
15 जून, 2023- राजा संक्रांति, मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे
18 जून, 2023- रविवार के दिन बैंक रहेंगे बंद
20 जून, 2023- रथ यात्रा के कारण ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे
24 जून, 2023-चौथे शनिवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.
25 जून, 2023-रविवार के दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
26 जून, 2023- खर्ची पूजा, सिर्फ त्रिपुरा राज्य 
28 जून, 2023- मंगलवार, ईद उल-अज़हा, महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर, केरला राज्य 
29 जून, 2023- गुरुवार, ईद उल-अज़हा, पूरे देश में छुट्टी 
30 जून, 2023- रीमा ईद उल अजहा के कारण बैंक में रहेगा अवकाश 

बैंक बंद होने के बाद ऐसे निपटाएं जरूरी काम

आज का जमाना नेट बैंकिंग का है. लोग घर बैठे आसानी से सारे काम कर लेते हैं. ऐसे में आज हम आपको बैंक हॉलिडे के दिन ऑनलाइन कैसे निपटा सकते हैं जरूरी काम ये बताने जा रहे हैं.

बता दें कि यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) जैसी डिजिटल सेवाएं बैंक बंद होने के बाद भी कार्य करती हैं.  ऐसे में अगर आपको किसी को पैसे भेजना हो तो इसकी सहायता ले सकते हैं. 

WhatsApp Group Join Now