Meri Kahania

Best holiday destination: घूमने का कर रहे हैं प्लान, तो इन देशों में छुट्टियां बिताने का आएगी खूब मजा

Tourist Destination: अगर आप भी घूमने का प्लान कर रहें हैं तो आज उन देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर घूम कर आप कम पैसों में ज्याजा आनंद ले सकते हैं. खूब मजे से आप छुट्टियां बिता सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इन देशों के बारे में विस्तार से... 

 | 
 घूमने का कर रहे हैं प्लान, तो इन देशों में छुट्टियां बिताने का आएगी खूब मजा

Meri Kahani, New Delhi: जब भी मन में विदेश घूमने का प्लान बनता है तो सबसे पहले मन में यह ख्याल आता है कि इसमें कितना खर्च आएगा. हम आपको ऐसे देशों के बारे बता रहे हैं जहां की करेंसी भारत से सस्ती है.

इंडोनेशिया पूरी दुनिया में अपने द्वीप और प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है. हर साल हजारों का संख्या में यहां भारतीय सैलानी जाते हैं क्योंकि यहां की करेंसी भारतीय रुपये से बहुत सस्ती है. 1 भारतीय रुपये 184.97 इंडोनेशियाई रुपिया के बराबर है.

वियतनाम भी दुनिया के फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक हैं वहां की करेंसी भारत से बहुत छोटी है. 1 भारतीय रुपये लगभग 285 वियतनामी डोंग के बराबर है.

भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका भी अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है. यहां की 3.75 श्रीलंकाई रुपये की कीमत एक भारतीय रुपये के बराबर है.

कंबोडिया साउथ एशिया के बेहद खूबसूरत देशों में से एक हैं. यहां आपको कई प्राचीन मंदिर और कई महलों के दर्शन करने को मिलेगा. इस देश की करेंसी भी भारतीय रुपये से बहुत कम है. 1 भारतीय रुपया 50 कम्बोडियन रील के बराबर है.

समुद्र, जंगल और ज्वालामुखियों से धीरे कोस्ट रिका भी घूमने के हिसाब से एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. यहां की करेंसी भी भारतीय रुपये से बहुत छोटी है. 1 भारतीय रुपये 6.44 कोस्टा रिकन कोलोन के बराबर है.
 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended