Meri Kahania

भोजपुरी के रोमांस ने मचाया नया तहलका, जब Ritesh Pandey और Kajal Raghwani ने किया ये बोल्ड सीन

भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे इन दिनों चर्चा में हैं। रितेश के गाने रिलीज होते ही यूट्यूब पर वायरल हो जाते हैं. भोजपुरी प्रेमियों के बीच रितेश के गाने काफी पसंद किए जाते हैं.
 | 
भोजपुरी के रोमांस ने मचाया नया तहलका, जब Ritesh Pandey और Kajal Raghwani ने किया ये बोल्ड सीन 

Meri Kahania, New Delhi: इसी बीच उनका एक नया गाना रिलीज हो गया है. इस गाने का टाइटल 'लुंगी में भोजपुरी डांस' है। इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.

एक गाना था शाहरुख खान का लुंगी डांस और अब दूसरा था रितेश पांडे का लुंगी में भोजपुरी डांस, दोनों ही गाने आपको थिरकने पर मजबूर कर देंगे. अब तक इसे यूट्यूब पर काफी व्यूज मिल चुके हैं.

गाने में रितेश का लुंगी स्वैग देखने को मिला
रितेश पांडे की आवाज ने उनके लुंगी में भोजपुरी डांस गाने में जान डाल दी है. इस गाने में उनका लुंगी स्वैग देखने लायक है. गाने में रितेश का डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है, यही वजह है कि इस गाने के व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

इस गाने को ईशर भोजपुरी म्यूजिक पर रिलीज किया गया है. इसमें रितेश पांडे के साथ गरिमा ओझा नजर आ रही हैं. रितेश और गरिमा की जोड़ी उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है.

गाने में इन लोगों ने दिया साथ
लुंगी पहनकर भोजपुरी डांस में रितेश के साथ प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है. वहीं, इसके गीतकार हैं मनोज मतलबी और संगीतकार हैं गोविंद ओझा. इस गाने के म्यूजिक वीडियो को गरिमा ओझा ने रितेश पांडे के साथ मिलकर सजाया है.

कोरियोग्राफी विकास जीशान और स्वर्गीय बॉबी जंक्शन की है। प्रोग्रामिंग अभिषेक तिवारी द्वारा है और हारमोनियम आर जय कांग द्वारा है। वीडियो एडिटर पप्पू वर्मा और डायरेक्टर गोल्डी जयसवाल हैं. डीओपी सुनील बाबा का है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended