Meri Kahania

Bhojpuri: अक्षरा सिंह ने सेक्सी अदाओं से उड़ाए सबके होश, मचा हंगामा

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का मशहूर गाना 'यूपी बिहार लूटने' आज भी दर्शकों को खूब पसंद आता है। शिल्पा का ये गाना पार्टी लवर्स का पसंदीदा गाना है. उनका गाना 'यूपी बिहार लूटने' अब भोजपुरी में रीक्रिएट किया गया है।
 | 
Bhojpuri: अक्षरा सिंह ने सेक्सी अदाओं से उड़ाए सबके होश, मचा हंगामा 

Meri Kahania, New Delhi: इस गाने का भोजपुरी वर्जन भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इस बार गाने में शिल्पा की जगह भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंह नजर आ रही हैं.

बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर मुदस्सर खान ने अक्षरा सिंह के साथ 'यूपी बिहार लूटने' को दोबारा बनाया है। गाने की मेकिंग बेहद अलग अंदाज में की गई है. इस डांस नंबर ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है. अब तक इस गाने को काफी व्यूज मिल चुके हैं.

गाने में अक्षरा के सेक्सी अंदाज ने फैन्स का दिल चुरा लिया
अक्षरा सिंह का गाना 'यूपी बिहार लूटने' टी-सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने में मुदस्सर खान ने अक्षरा सिंह का जबरदस्त लुक दिया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.

गाने की खूब चर्चा हो रही है. मालूम हो कि 1999 में आई फिल्म 'सूल' के चार्ट बस्टर गाने 'यूपी बिहार लूटने' ने तहलका मचा दिया था। आज भी इस गाने को काफी पसंद किया जाता है. इस गाने में शिल्पा शेट्टी का जादू खूब देखने को मिला.

   गाने को अक्षरा सिंह ने अपनी आवाज दी है
आपको बता दें कि 'यूपी बिहार लूटने' गाने को अक्षरा सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. इस गाने के गीतकार अजीत मंडल हैं. संगीत निर्देशक आर्य शर्मा हैं। इसके डायरेक्टर और कोरियोग्राफर मुदस्सर खान हैं। डीओपी चेतन ढोली हैं, कार्यकारी निर्माता मोईन खान हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended