Meri Kahania

Bhojpuri: साइड कॉर्नर में आम्रपाली और प्रदीप पांडे चिंटू ने किया ये काम, रोमांस में लगाया डबल धमाल

भोजपुरी इंडस्ट्री के युवा सुपरस्टार कहलाने वाले प्रदीप पांडेय चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) और मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की आगामी फ़िल्म ‘विवाह 3’ (Vivah 3 Film) रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म को छठ पूजा के मौके पर 20 नवंबर को पूरे बिहार जारी किया जायेगा।
 | 
Bhojpuri: साइड कॉर्नर में आम्रपाली और प्रदीप पांडे चिंटू ने किया ये काम, रोमांस में लगाया डबल धमाल 

Meri Kahania, New Delhi: जबकि, 24 नवंबर को यह फिल्म पूरे देश में रिलीज होगी। ऐसा कहा जा रहा है कि प्रदीप पांडेय चिंटू और आम्रपाली की ये फिल्म सुपरहिट साबित होने वाली है। इस फिल्म का पार्ट 1 और पार्ट 2 सुपर डुपर साबित हुई था।

इस फिल्म का इंतजार अब कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। फिल्म ‘विवाह 3’ के ट्रेलर ने दर्शकों का दिल पहले ही जीत लिया है। बता दें कि इस फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल हैं और निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं।

फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू और आम्रपाली की जोड़ी को पसंद किया जायेगा। गौरतलब है कि फिल्म ‘विवाह 3’ में प्रदीप पांडेय चिंटू और आम्रपाली दुबे के अलावा संयुक्ता राय, अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, रोहित सिंह मटरू, अजय कुमार सहित कई कलाकार अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

फिल्म ‘विवाह 3’ के ट्रेलर में जैसा कि दिखाया गया है फिल्म की लीड अभिनेत्री आम्रपाली दुबे प्यार के गम में डूबी अँधेरे जंगल में बैठी नजर आती हैं। फिल्म में आपको एक्शन, इमोशन, प्यार और तकरार सबकुछ एक साथ देखने को मिलने वाला है।

फिल्म की कहानी आपके दिल को छू लेगी। ज्यादातर फिल्मों में यहीं दिखाया जाता है कि लड़की की शादी कहीं और होती है, तभी उसका प्रेमी शादी में पहुंचकर ड्रामा खड़ा कर देता है। लेकिन, इस फिल्म में इसका विपरीत देखने को मिलने वाला है।

ये फिल्म दर्शकों को बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाला है। इस पारिवारिक और सामाजिक फिल्म को आप अपने परिजनों के साथ सिनेमाघरों में जाकर देख सकते हैं।

फिल्म में आम्रपाली की काफी दमदार एक्टिंग देखने को मिलने वाली है। ट्रेलर में जैसा दिखाया गया है कि पहले तो आम्रपाली एक्टर प्रदीप पांडेय चिंटू से शादी के लिए बना कर देती हैं

यह बोलकर की वो किसी कम – पढ़े लिखें विवाह नहीं कर सकती हैं। प्रदीप पांडेय चिंटू उनके लायक ही नहीं है, लेकिन बाद में एक्ट्रेस को प्रदीप पांडेय चिंटू से प्यार हो जाता है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended