Bhojpuri: Nirahua सड़क में ही बेकाबू हुए Amrapali साथ करने लगे रोमांस, देख दर्शक हुए बेहाल

Meri Kahania, New Delhi: जहां एक ओर निरहुआ की बड़ी फैन फॉलोइंग यूपी से लेकर बिहार तक में है। कई लोग इनकी एक्टिंग के साथ इनके गानों के भी दीवाने हैं।
वहीं आम्रपाली ने भी भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई हुई है। जिस वजह से लोग इन्हें आंख बंद कर प्यार करते हैं।
जैसा कि आपको पता ही होगा आम्रपाली अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं। जो इस इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस मानी जाती हैं, जिन्होंने कई बड़ी फिल्में की हैं।
वहीं इनकी एक फिल्म जिगरवाला (Jigarwala) का गाना सबर करिए मोर सैयां (Sabar Kari more e saiyan) में इनका रोमांस देखने को मिल रहा हैं। जो फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है।
ये सॉन्ग वीडियो काफी पुरानी हैं जिसे Priya और Neel kamal ने अपनी वाइस में गाया हैं। इसके गाने के बोल Pyaare Lal Yadav ने लिखें हुए हैं। आप इस वीडियो को T – Series Hamaar Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
जिसपर अच्छे खासे व्यूज देखने को मिल जाएंगे। वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह आम्रपाली निरहुआ के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
वहीं निरहुआ उन्हें अपनी गोद में उठाकर बीच सड़क पर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ देखने को मिल रहा हैं कि आम्रपाली एक्ट्रेस सिंपल और सादगी से भरी हुई दिख रही हैं।
इन्होंने पिंक कलर का सूट पहना हुआ हैं जिसमें वह गदर की सुंदर लग रही हैं। वहीं निरहुआ भी इस गाने में मासूम से दिख रहे हैं। ये गाने का वीडियो 2015 का हैं, जिसे आज भी भोजपुरिया दर्शक खूब पसंद करते हैं।
इनके ऐसे कई सॉन्ग्स हैं, जिनपर इनके फैंस अपना खूब प्यार लुटाते है। जहां कहीं भी इनका एक साथ कोई प्रोग्राम होने वाला होता हैं तब वहां उनसे पहले उन्हें देखने के लिए भीड़ पहुंच जाती हैं। ये जोड़ी इतने पुरानी होने के बावजूद आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई हैं।