Meri Kahania

bhojpuri cinema: साउथ सिनेमा में नहीं मिली कामयाबी तो भोजुपरी इंडस्ट्री में दिखाया जलवा

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तरह अब भोजपुरी सिनेमा भी अपना कुनवा धीरे धीरे बढ़ा रहा है। आज बात करेंगे उस एक्ट्रेस की जिसको साउथ सिनेमा में तो पहचान नहीं मिली लेकिन एक्ट्रेस ने भोजपुरी इंडस्ट्री में पुरा नाम कमाया है।
 | 
bhojpuri cinema: साउथ सिनेमा में नहीं मिली कामयाबी तो भोजुपरी इंडस्ट्री में दिखाया जलवा

Meri Kahania: डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, जिस तरह से हाल के सालों में साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने खुद को अपग्रेड किया है, वैसे ही अब भोजपुरी सिनेमा भी अपना कुनवा बढ़ा रहा है. अब इस रीजनल इंडस्ट्री में न सिर्फ उत्तर बल्कि दक्षिण और विदेशी एक्ट्रेस भी अपनी पहचान बना चुकी हैं. Raai Laxmi और Rambha साउथ के बड़े नाम है तो वहीं लॉरेन गाटलिब एक कनाडियन डांसर हैं जो भोजपुरी में काम कर चुकी हैं. इन दिनों साउथ की एक और एक्ट्रेस साउथ सिनेमा छोड़ भोजपुरी में परचम लहरा रही हैं. वे लगातार बड़े- बड़े स्टार्स के साथ भोजपुरी फिल्में साइन कर रही हैं.

दरअसल, यहां हम मेघाश्री (Meghasri) के बारे में बात कर रहे हैं जो कभी साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जान-नामा चेहरा रही हैं. वे कन्नड़ फिल्मों में नजर देखी जाती थीं लेकिन अब भोजपुरी सिनेमा में धमाल मचा रही हैं. साल 1997 में कर्नाटक के बैंगलोर में जन्मी एक्ट्रेस ने 2015 में 'पंचमुखी' फिल्म के साथ अपने करियर की शुरूआत की.

इसके बाद मेघा को एक से बढ़कर एक फिल्में ऑफर हुईं और उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने कन्नड़ सिनेमा को कई फिल्में दी हैं. अभिनेत्री ने ओल्ड मॉन्क (Old Monk) और दशरथ (Dasharatha) जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया. 'Old Monk' पिछले साल 2022 में रिलीज की गई और इसके बाद मेघा ने भोजपुरी की ओर अपनी दिलचस्पी बढ़ाई.

अभिनेत्री ने खेसारी लाल के साथ फिल्म बोल राधा बोल के रीमेक से भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू किया है, जो ऋषि कपूर और जूही चावला की रोमांटिक केमेस्ट्री वाली फिल्म का रीमेक है. वे खेसारी लाल के साथ Rowdy Inspector में भी काम कर चुकी हैं. मेघाश्री भोजपुरी फिल्म Farishta में भी नजर आई और इसमें भी वे खेसारी लाल यादव के साथ ही दिखीं. ज्यादातर मेघाश्री खेसारी के साथ ही नजर आती हैं. इन दिनों वे Sangarsh2 का प्रमोशन कर रही हैं और इसमें वे भी हिट मशीन के साथ देखी जाएंगी.

साल की शुरुआत में जब उन्होंने हैदराबाद में एक शूट किया था और उसी बीच उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री से कन्नड़ सिनेमा की तुलना करने पर अपना रिएक्शन दिया था. अभिनेत्री ने कहा था कि साउथ की तुलना में भोजपुरी अभिनेता काफी एक्सप्रेसिव होते हैं और नए एक्टर्स का वे सम्मान करते हैं.

मेघाश्री, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ अपनी पहली भोजपुरी फिल्म 'गोबर्धन' (Gobardhan) में भी है. इसके अलावा वे खेसारी लाल यादव की एक और फिल्म 'अपराधी' में नजर आ रही हैं. कुल मिलाकर अब मेघा भोजपुरी में पूरी तरह से अपने पैर जमा चुकी हैं और फैंस भी उन्हें खूब प्यार दे रहे हैं.


 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended