Meri Kahania

Bhojpuri Hit: खेसारी लाल यादव ने ऋतु सिंह साथ मचाया ऐसा धमाल, मोहोल हुआ गरम

बॉलीवुड की तरह भोजपुरी गानों का क्रेज भी लोगों के बीच काफी ज्यादा है। खेसारी लाल यादव और ऋतु सिंह पर फिल्माया गया गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
 | 
Bhojpuri Hit: खेसारी लाल यादव ने ऋतु सिंह साथ मचाया ऐसा धमाल, मोहोल हुआ गरम 

Meri Kahania, New Delhi: इस गाने में खेसारी और ऋतु सिंह स्विमिंग पूल के किनारे एक साथ ऐसे डांस कर रहे हैं कि वीडियो कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया. इस गाने में दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री दिख रही है.

गाना मजेदार है

यह गाना फिल्म 'बागी: एक योद्धा' का है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस गाने में खेसारी और ऋतु सिंह दोनों एक दूसरे के साथ रोमांटिक मूड में डांस करते नजर आ रहे हैं.

दोनों न सिर्फ इस गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं बल्कि आंखों से एक-दूसरे की तरफ इशारा भी करते नजर आ रहे हैं.

'जवनिया को काट लिया'
ये गाना बेहद मजेदार और धमाकेदार है. जो सुनने के बाद आपको और भी बेहतर लगेगा. इस गाने के बोल हैं- 'जवनिया में घूम लग जाए.' जिस फिल्म का ये गाना है वो साल 2019 में रिलीज हुई थी.

इस गाने का म्यूजिक लोगों को थिरकने पर मजबूर कर रहा है. जिसके पीछे की वजह है इसके मजेदार बोल. इस गाने को प्रियंका ने खेसारी लाल यादव के साथ गाया है. जबकि म्यूजिक आनंद का है.

105 मिलियन व्यूज
इस फिल्म को यूट्यूब पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इस गाने के नाम एक और रिकॉर्ड है. इसे 'वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स चैनल पर 4 वर्षों में 105 मिलियन बार देखा गया है।' फिल्म की बात करें तो इसमें खेसारी के अलावा काजल राघवानी, प्रकाश जैश और माया विनोज हैं।

आपको बता दें, खेसारी लाल यादव एक भोजपुरी स्टार हैं. फैंस उनके गाने और डांस को खूब पसंद करते हैं. यहां तक कि उनकी जोड़ी कई हसीनाओं के साथ हिट है.

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended