Bhojpuri Hit: Amrapali को लिटाते ही टूट पड़े Nirahua, मच गया बवाल

Meri Kahania, New Delhi: दिनेश लाल यादव के गाने या फिल्मों को देखने के लिए उनके चाहने वाले हमेशा बेताब रहते हैं। खासकर भोजपुरी जगत में निरहुआ के साथ रोमांटिक जोड़ीदार आम्रपाली दुबे (AAMRAPALI DUBEY) को देखना सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
निरहुआ और आम्रपाली दुबे जब भी एक साथ नजर आते हैं, तो इंटरनेट पर सनसनी मच जाती है। निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी जगत को एक अलग पहचान दिलाई है। इनके गाने हमेशा ही कोई ना कोई वायरल होते हुए दिख जाते हैं।
इसी कड़ी में अजा हम आपके लिए फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी3 (NIRAHUA HINDUSTANI 3) का एक गाना ‘मजा मारे में तुड़वो गहनवा’ (Maja Mare Mein Turba Gahanwa) लेकर आ गए हैं।
इस गाने के वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली आधी रात को जमकर रोमांस करते हुए दिख रहे हैं। दोनों ने अपने रोमांस वीडियो से इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है। भोजपुरी गाना ‘ ‘मजा मारे में तुड़वो गहनवा’ में इनकी केमिस्ट्री देखते हुए ही बन रही है।
गाने में निरहुआ अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी को कभी खटिया पर लेटाकर तो कभी सीढ़ियों पर बैठकर उन्हें खूब प्यार करते हुए दिख रहे हैं। गाने में इनके रोमांस को देखकर आप भी रोमांटिक हो उठेंगे।
फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी3 में दिनेश लाल यादव “निरहुआ”, आम्रपाली दुबे, शुभी शर्मा, संजय पांडे, किरण यादव, समर्थ चतुर्वेदी, आशीष शेंद्रे अहम भूमिका निभाते हुए नजर आये हैं। आपको बता दें कि इस गाने को आलोक कुमार (Alok Kumar) और कल्पना (Kalpana) ने आवाज दी है।
जिसे खबर लिखें जाने तक 12,459,390 से अधिक बार देखा जा चुका है और हर मिनट ये आकड़ा बढ़ता ही चला जा रहा है। इसको डायरेक्ट Manjul Thakur ने किया है। निरहुआ और आम्रपाली पर फिल्माया गया यह गाना काफी ही ज्यादा पुराना है, लेकिन इस समय दर्शकों को एक बार फिर पसंद आ रहा है।