Meri Kahania

Bhojpuri Hit: Pawan Singh और Akshara Singh का पतली कमरिया रोमांस ने दर्शक को किया पागल

Pawan Singh And Akshara Singh Romantic Viral video: भोजपुरी जगत की हसीन अदाकाराओं में से एक अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अपनी बेहतरीन एक्टिंग और सिंगिंग की वजह से एक पॉपुलर चेहरा हैं। जिनके ऊपर कई लोग अपनी जान न्योछावर करने को तैयार रहते हैं।
 | 
Bhojpuri Hit: Pawan Singh और Akshara Singh का पतली कमरिया रोमांस ने दर्शक को किया पागल 

Meri Kahania, New Delhi: अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) को कई सुपरहिट गाने और फिल्में दे चुकी हैं। वहीं इनके गाने आए दिन यूट्यूब पर वायरल होते रहते हैं।

Akshra Singh ने कहा - लाली चूसS सईया जी - Pawan Singh - Bhojpuri Hit Songs - Bhojpuri Song

वहीं अक्षरा का एक पुराना रोमांटिक गाना काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ नजर आ रही हैं। अक्षरा सिंह ने अपने फिल्मी करियर में पवन सिंह के साथ खूब काम किया है और दोनों ने साथ मिलकर इस इंडस्ट्री में खूब धूम मचाया हैं। बेशक आज ये कलाकार एक दूसरे के साथ आज काम करना पसंद नहीं करते हों, लेकिन आज भी इनके गाने इंटरनेट पर तबाही मचाते रहते हैं।

Akshra Singh का YOUTUBE पे सबसे ज्यादा बजने वाला गाना 2023 - किया दर्शको को फिर से दीवाना 2023

अक्षरा सिंह और पवन सिंह का जो वायरल हो रहा है गाना उसका टाइटल ओठलाली में रोटी बोर के (Othaliya me Roti Bor ke) है। इस वायरल हो रहे गाने में अक्षरा सिंह और पवन सिंह की दमदार केमिस्ट्री नजर आ रही है। दोनों एक दूसरे पर अपना बेशुमार प्यार लुटाते दिख रहे हैं। इस सॉन्ग वीडियो में पवन सिंह और अक्षरा के बीच थोड़ी प्यार थोड़ा नोंक-झोंक भी देखने को मिल रही है। वायरल हो रहा है यह गाना Tridev फिल्म का हैं।


वहीं इस गाने को Pawan Singh ने गाया है, इस गाने के बोल Manoj Matlabi ने लिखे हैं। वायरल हो रहा ये सॉन्ग वीडियो Wave Music नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस गाने पर अभी तक 111 मिलियन बार देखा जा चुका हैं। इस वीडियो पर कई लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट किए गए हैं जहां कमेंट कर दर्शक इन दोनों की केमिस्ट्री को बेस्ट बता रहे है। एक दौर ऐसा था जब भोजपुरी इंडस्ट्री में अक्षरा और पवन सिंह की जोड़ी का बहुत ही बोलबाला था।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended