Meri Kahania

Bhojpuri: Nirahua ने बंद कमरे का उठया फायदा Sanchita के साथ कर दिया कांड, फिर मच गया बबाल…

भोजपुरी इंडस्टी के मशहूर कलाकार और सिंगर दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Dinesh lal yadav ‘Nirahua’) ने इंटरनेट पर इस समय धमाल मचाया हुआ है।
 | 
Bhojpuri: Nirahua ने बंद कमरे का उठया फायदा Sanchita के साथ कर दिया कांड, फिर मच गया बबाल…

Meri Kahania, New Delhi: निरहुआ के गाने एक के बाद एक वायरल होते हुए नजर आ रहे हैं। निरहुआ ने अपनी आवाज, कॉमेडी और दमदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया है।

निरहुआ के गाने को केवल यूपी और बिहार में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में सुना जाता है। निरहुआ की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोविंग भी काफी तगड़ी है। दिनेश लाला यादव का जब भी कोई पुराना गाना वायरल होता है तो तबाही मच जाती है।

इसी बीच भोजपुरी फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 2 (Nirahua Hindustani – 2) का एक फेमस सॉन्ग चुम्मा चपकउआ मिली झुलनी हटा के (Chumma Chapkauwa Mili Jhulani Hata Ke) एक बार फिर से लोगों को मदहोश करता हुआ दिखाई दे रहा है।

गाने के वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि निरहुआ को सुहागरात मनाने की कुछ ज्यादा ही जल्दी है, जबकि उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी संचिता बनर्जी (Sanchita Banerji) एक्टर से पीछा छुड़ाने में लगी हुई हैं।

भोजपुरी सॉन्ग ‘चुम्मा चपकउआ मिली झुलनी हटा के’ को निरहुआ और संचिता बनर्जी (Sanchita Banerjee Song) पर फिल्माया गया है। इस गाने के वीडियो में संचिता और निरहुआ बंद कमरे में कोहराम मचाते हुए नजर आ रहे हैं।

Raati Ke Dedh Baje | Dinesh Lal Yadav 'Nirahua', Akshara Singh | Jaan Lebu Ka | Full Movie Song

संचिता बड़े से रूम में दौड़ – दौड़कर रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस सचिता अपने ऑनस्क्रीन पति देव से काफी ही ज्यादा परेशान हो जाती हैं। संचिता एक्टर को किसी भी हाल में अपने करीब नहीं आने देती हैं।

लेकिन, निरहुआ तो सुहागरात मनाने के लिए एकदम उतावले नजर आ रहे हैं। हद तो तब हो जाती है जब दिनेश लाल यादव रोमांस के लिए अपने कपड़े तक खोलने लग जाते हैं।

आपको बता दें कि इस गाने के बोल Santosh Puri ने लिखें हैं, जबकि गाने को म्यूजिक Madhukar Anand ने दिया है। गाने में इनकी नोक – झोक और रोमांस को काफी ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

इस गाने को दिनेश लाल यादव और Khushboo Jain ने एक साथ मिलकर आवाज दी है। फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ में निरहुआ, संचिता के अलावा आम्रपाली भी अहम भूमिका निभाती हुईं नजर आई हैं। फिल्म में निरहुआ की दो बार शादी होती है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended