Meri Kahania

Bhojpuri: पवन सिंह और अक्षरा सिंह हुए रोमांटिक, मौका देख कर दिए ऐसे काम...

पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी कितनी हिट रही है ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है. असल जिंदगी में इनका प्यार पर्दे पर भी साफ झलकता था।
 | 
Bhojpuri: पवन सिंह और अक्षरा सिंह हुए रोमांटिक, मौका देख कर दिए ऐसे काम...

Meri Kahania, New Delhi: जब वे रोमांटिक सीन फिल्मा रहे थे तो ऐसा लग रहा था मानो किसी जोड़े को सच में प्यार हो गया हो। अब ये जोड़ी शायद पर्दे पर नजर नहीं आएगी.

ब्रेकअप के बाद दोनों के बीच ऐसा झगड़ा हुआ कि सब कुछ मीडिया के सामने आ गया। अक्षरा ने पवन पर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि पवन ने दूसरी लड़की से शादी कर ली है लेकिन वह उससे अपना रिश्ता जारी रखना चाहता है.

अक्षरा को ये बात मंजूर नहीं थी और उन्होंने पवन से दूरी बना ली. उन्होंने पवन को धमकी देने की बात कही थी. ये सब तो गुजरे जमाने की बात है लेकिन उनके गाने आज भी यूट्यूब पर खूब सुने जाते हैं. आइए आपको उनकी फिल्म 'सत्या' का एक ऐसा ही धमाकेदार गाना सुनाते हैं।

क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म 'सत्या' में पवन, अक्षरा के अलावा दया शंकर पांडे, निधि झा और आम्रपाली दुबे ने काम किया था. यह फिल्म 2017 में आई थी। इस एक्शन ड्रामा फिल्म का निर्देशन सुजीत कुमार सिंह ने किया था।

इसकी कहानी सत्या नाम के एक युवक की है जो एक गैंगस्टर के जाल में फंस जाता है। इसी बीच उसे एक लड़की से प्यार हो जाता है. फिल्म में कुल 6 गाने थे,

जिनमें से 5 गानों को पवन सिंह ने आवाज दी थी. इस फिल्म का गाना है 'हमहूं जवान बानी'. इसे पवन सिंह के साथ हनी बी ने गाया था.

पवन और अक्षरा का रोमांस
गाने के बोल मनोज मतलबी और विनय निर्मल ने लिखे थे. संगीत छोटे बाबा ने दिया था. वीडियो 23 जून 2017 को ट्यूब के वेव म्यूजिक चैनल पर रिलीज हुआ था. खबर लिखे जाने तक इसे 10 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके थे.

वीडियो में पवन सिंह और अक्षरा सिंह फुल मूड में हैं और रोमांस कर रहे हैं. इसी बीच पवन एक्ट्रेस को गोद में उठा लेते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं.

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended