Meri Kahania

Bhojpuri: श्वेता महारा और खेसारी लाल यादव ने किया एक कमरे में रोमांस, फिर हुआ धमाल

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का गाना 'बिहार में होई' का टीजर कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था और उसके बाद यह आते ही पॉपुलर हो गया.
 | 
Bhojpuri: श्वेता महारा और खेसारी लाल यादव ने किया एक कमरे में रोमांस, फिर हुआ धमाल 

Meri Kahania, New Delhi: जिस तरह से टीजर को पसंद किया गया उससे साफ हो गया कि गाना रिलीज होते ही धमाल मचा देगा. इस गाने में खेसारी के साथ श्वेता महरा हैं. दोनों की जोड़ी ने धमाल मचा दिया है.

कभी ये स्क्रीन पर रोमांस करते हैं तो कभी एक दूसरे को रिझाते हैं. वीडियो की शुरुआत में खेसारी बाइक पर पूरे स्वैग के साथ एंट्री करते हैं. इसके बाद उन्होंने श्वेता महरा के साथ डांस किया.

गाने को खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज दी है. पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज ने उनका समर्थन किया है. हर दूसरे भोजपुरी गाने में शिल्पी राज की आवाज होती है. इस गाने के बोल अखिलेश कश्यप और दीपक मतलबी ने लिखे हैं.

म्यूजिक गोलू गुलजार ने दिया है. इसका निर्देशन बिभांशु तिवारी ने किया है. यह गाना 28 सितंबर को यूट्यूब के खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड चैनल पर रिलीज किया गया था. खबर लिखे जाने तक इसे 31 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और यह दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।

बचपन गरीबी में बीता
खेसारी लाल यादव बिहार के सारण जिले के रहने वाले हैं. उनका परिवार पहले बहुत गरीब था. खेसारी के पिता सुबह चने बेचते थे और शाम को सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे. बहुत कम लोग जानते होंगे कि उनका असली नाम शत्रुघ्न कुमार यादव है।

वह बचपन में बहुत बातें करते थे इसलिए उनका स्टेज नाम खेसारी पड़ गया। इसकी कहानी भी बेहद दिलचस्प है. दरअसल, 'खेसारी' नाम की एक फसल है जिसे पानी और खाद की जरूरत नहीं होती और यह कहीं भी उग जाती है। इस तरह इसका नाम 'खेसारी' पड़ा.

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended