Meri Kahania

Bhojpuri Viral: रानी चटर्जी के साथ खेसारी ने मचाया धमाल, देख छूटे पसीने!

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav) की जोड़ी को दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। ये दोनों जब भी एक साथ नजर आते हैं, तो बवाल मच जाता है।
 | 
Bhojpuri Viral: रानी चटर्जी के साथ खेसारी ने मचाया धमाल, देख छूटे पसीने!

Meri Kahania, New Delhi: दोनों ही स्टार्स को आज के समय में किसी पहचान की जरुरत नहीं है। खेसारी लाल यादव की बात करें तो कॉमेडी, एक्शन और रोमांस के मामले में इनका कोई जवाब नहीं है। खेसारी की कॉमेडी को खूब पसंद किया जाता है।

वहीं, दूसरी तरफ रानी चटर्जी हर किरदार में फिट बैठ जाती है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस ने कई अभिनेता संग काम किया है। इसी बीच रानी चटर्जी और खेसारी लाल यादव का एक पुराना गाना खूब वायरल हो रहा है।

इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहे इस गाने ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। इस वीडियो में रानी चटर्जी और खेसारी लाल यादव के बीच कई बोल्ड सीन देखने को मिले हैं।

रात के 2:00 बजे एक्ट्रेस अपनी हॉट अदाओं से खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav Song) की नींदे उड़ा देती हैं। खेसारी और रानी चटर्जी (Rani Chatterjee Song) पर फिल्माया गया ‘पातर पातर पियवा के’ एक बार फिर से वायरल हो रहा है। इस गाने के वीडियो में दोनों बेडरूम में जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

एक्ट्रेस रानी ने साड़ी पहनी हुई है। यह हिट गाना फिल्म ‘जानम’ (JAANAM) का है। वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह रानी चटर्जी ने हरी और गुलाबी साड़ी पहनकर खेसरी लाल को अपनी तरफ आकर्षित करती हुईं दिखाई दे रही है।

एक्ट्रेस खेसारी लाल यादव को अपने पीछे लट्टू की तरह घुमाती हुईं नजर आ रही हैं। फिल्म में खेसरी लाल यादव, विराज भट्ट, रानी चटर्जी, पूनम दुबे अहम भूमिका में नजर आये हैं। पातर पातर पियवा के सॉन्ग को अबतक 100,269,416 से अधिक बार देखा जा चुका है।

इस गाने के वीडियो को WWR Hamar Bhojpuriya नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस गाने को Khesari Lal Yadav और Kalpana ने एक साथ मिलकर आवाज दी है, जबकि गाने के बोल Pyarelal Yadav ने लिखें है और म्यूजिक दिया है Avinash Jha ने। दोनों के रोमांस वीडियो ने इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended