Meri Kahania

Bhojpuri Viral: रात भर बारिश में अपनी प्यास बुझाते रहे Nirahua और Madhu Sharma, किए खतरनाक सीन

Nirahua-Madhu Sharma Romance Video Song: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के सुपरस्टार निरहुआ (Nirahua) की एक झलक पाने को लेकर लोग बेकरार रहते हैं।
 | 
Bhojpuri Viral: रात भर बारिश में अपनी प्यास बुझाते रहे Nirahua और Madhu Sharma, किए खतरनाक सीन 

Meri Kahania, New Delhi: आएं दिन इनका कोई ना कोई नया गाना रिलीज होता है तो देखने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है। इनके पुराने गाने भी सोशल मीडिया पर तबाही मचाते रहते हैं

जिसमें से एक गाना इस समय काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसे देख आपके तन बदन में आग जरूर लग जाएगी क्योंकि यह गाना है ही इतना रोमांटिक।

दरअसल, निरहुआ का एक गाना मशहूर अदाकारा एक्ट्रेस मधु शर्मा (Madhu Sharma) के साथ एक रोमांस से भरा वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इन दोनों की जोड़ी को लोग एक साथ देखना बेहद ही पसंद करते है।

निरहुआ और मधु शर्मा जब भी किसी फिल्म में एक साथ दिखाई देते हैं, तो उसका हिट होना पहले से ही मान लिया जाता है। अब सोशल मीडिया पर इनका एक भोजपुरी गाना ‘प्यास तन के बुझा जा’ (Pyaas Tan Ki Bujha ja) धड़ल्ले से वायरल हो रहा हैं।

इस गाने के वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे निरहुआ और मधु शर्मा खुले आसमान के नीचे बरसात में भीगते हुए रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों पर इश्क का बेशुमार खुमार चढ़ा हुआ है, जिसे देख आप भी रोमांटिक हो उठेंगे।

इस सॉन्ग वीडियो में मधु शर्मा ने येलो कलर की साड़ी पहनी हुई है और निरहुआ ने भी येलो शर्ट और व्हाइट पेंट हुई हैं। इस सॉन्ग को देख पॉपुलर बॉलीवुड टिप टिप बरसा पानी की याद आजाएगी।

आप दर्शक इस वीडियो को Ishtar Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। जिसपर अभी तक 1.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। जिसपर कई लाखों लाइक्स और हजारों कॉमेंट्स भी किए गए हैं।

जहां इन दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री के साथ गाने को भी बेहद लाइक किया जा रहा हैं। वहीं इस सॉन्ग को Pamela Jain ने अपनी वाइस में गाया है। जबकि इसके बोल Pyarelal Yadav Kavi ने लिखे हैं और इसका संगीत Dhananjay Mishra ने दिया है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended