Bhojpuri Viral: अक्षरा सिंह पर प्यार लुटाते दिखे निरहुआ, अदाओ के साथ किया रोमांस

Meri Kahania, New Delhi: ये गाने न सिर्फ भोजपुरी भाषा के फैन्स को पसंद आते हैं बल्कि अलग-अलग भाषाओं के लोग भी इनके सुरों के जादू में खो जाते हैं. भोजपुरी के दो बड़े स्टार हैं दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और अक्षरा सिंह।
वैसे तो निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी इंडस्ट्री में मशहूर है, लेकिन इस बार वह अक्षरा के साथ डांस करते नजर आए.
रोमांटिक हुए अक्षरा और निरहुआ
'तनी देखल कारी' में अक्षरा और निरहुआ की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था. यह गाना फिल्म 'जान लेबू का' का है जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी। दोनों रोमांटिक अंदाज में डांस करते हैं. निरहुआ रूठे रहते हैं और फिर अक्षरा अपने पिया जी को मनाने की कोशिश करती हैं.
कुछ ही देर में उनका रोमांटिक डांस शुरू हो जाता है. वीडियो को बाहरी स्थानों पर शूट किया गया है। अक्षरा पहले सलवार सूट और फिर साड़ी में डांस करती हैं. उनके इस रोमांटिक गाने को लोगों ने खूब पसंद किया.
यह गाना 17 दिसंबर 2022 को यूट्यूब पर SRK म्यूजिक चैनल पर रिलीज हुआ था और खबर लिखे जाने तक इसे 19 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वैसे तो निरहुआ और अक्षरा दोनों ही बहुत अच्छा गाते हैं लेकिन इस गाने को ओम झा और प्रियंका सिंह ने गाया है.
गाने का संगीत ओम झा ने दिया है और बोल अरविंद तिवारी ने लिखे हैं. यह फिल्म दिनकर कपूर द्वारा निर्देशित और श्रेय श्रीवास्तव द्वारा निर्मित है।
गाने के कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने लिखा कि इसमें न तो अश्लीलता है और न ही कोई बकवास, फिर भी यह दिल को छू जाता है. भोजपुरी गाने ऐसे ही होने चाहिए. दूसरे ने कहा, 'अगर भोजपुरी इंडस्ट्री ऐसे गाने बनाएगी तो हम उसे अपनी प्लेलिस्ट में जरूर शामिल करेंगे।