Meri Kahania

Bhojpuri Viral: Shubhi Sharma के संग बंद कमरे में हनीमून मनाते दिखें Nirahua, मचा बवाल

भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के गाने को खूब पसंद किया जाता है। भोजपुरी सॉन्ग में जो रोमांस देखने को मिलता है उसकी बात ही अलग होती है। भोजपुरी वीडियोज को देखने का अपना एक अलग ही मजा होता है।
 | 
Bhojpuri Viral: Shubhi Sharma के संग बंद कमरे में हनीमून मनाते दिखें Nirahua, मचा बवाल

Meri Kahania, New Delhi: खासतौर से अगर दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) के सॉन्ग तो सोशल मीडिया पर धमाल ही मचा देते हैं। निरहुआ के गाने की बात ही अलग होती है। निरहुआ के सॉन्ग में गजब का रोमांस और डांस देखने को मिलता है।

निरहुआ का गाना देख कोई भी रोमांटिक हो जाता है। इसी बीच निरहुआ और शुभ‍ि शर्मा (Shubhi Sharma) का एक खूब मस्ती और रोमांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। निरहुआ और शुभ‍ि का गाना ‘पाला में लगा के कड़ी’ (Pala Mein Laga Ke Kadi) एक बार फिर से यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।

इस रोमांटिक गाने को जितनी बार भी देख लेकिन मन नहीं भरता है। निरहुआ और शुभ‍ि शर्मा का यह रोमांटिक सॉन्ग उनकी फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्‍तानी 3’ का है। फिल्‍म ने रिलीज के साथ ही स‍िनेमाघरों में तहलका मचा दिया था।

फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्‍तानी 3’ के सभी गाने एक से बढ़कर एक हैं। गाने में बेडरूम और सुहागरात का सीन शूट किया गया है। गाने के वीडियो में निरहुआ और शुभी शर्मा एक दूसरे के जमकर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

पीले कपड़ों में निरहुआ और गुलाबी रंग की नाइटी में शुभ‍ि शर्मा इंटरनेट का तापमान बढाती हुईं नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि शुभ‍ि पहले ग्‍लास से दूध पीती हैं, जिसमें यकीनन कुछ मिला हुआ है, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, दूध पीने के तुरंत बाद वह मदहोशी में झूमने लगती हैं।

इस गाने के वीडियो को निरहुआ और शुभी शर्मा पर फिल्माया गया है। गाने के बोल श्याम देहाती ने लिखें हैं, जबकि गाने को म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है।

निरहुआ के इस गाने को को अब तक 11 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और हर मिनट व्यूज का आकड़ा बढ़ता हुआ ही चला जा रहा है।

गाने में देखा जा सकता है कि एक्टर निरहुआ से शुभी शर्मा दूर – दूर भागती हुईं नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस बहुत ही ज्यादा परेशान और गुस्से में नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस किसी भी तरह निरहुआ से अपना पीछा छुड़ाने की कोशिश में लगी हुईं हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended