Bhojpuri Viral: पवन सिंह ने किया स्मृति सिन्हा से रोमांस, मचा हंगामा!

Meri Kahania, New Delhi: पवन भोजपुरी इंडस्ट्री के टॉप और हाई पेड स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं। उनका हर गाना रिलीज होते ही वायरल हो जाता है. इसी बीच उनका एक नया रोमांटिक गाना रिलीज हो गया है.
इस गाने में वह भोजपुरी की हॉट एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा के साथ नजर आ रहे हैं. इस गाने के बोल हैं 'आज धरती पर उतरल बा चांद'. रिलीज होते ही यह गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.
गाने में पवन सिंह स्मृति के साथ रोमांटिक हो गये
'आज धरती पर उतरल बा चांद' गाना यशी फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. यह गाना पवन और स्मृति सिन्हा की आने वाली फिल्म 'आज जीने की तमन्ना है' का है। इस गाने को रिलीज के बाद से ही काफी पसंद किया जा रहा है.
गाने के रिलीज होने के बाद से फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. 'आज धरती पर उतरल बा चांद' गाने में पवन सिंह स्मृति की खूबसूरती की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
गाने को लेकर एक्टर ने कहा कि ये उनके दिल के बेहद करीब है. उन्हें ये गाना बेहद पसंद आया है. आशा है आप लोगों को यह गाना पसंद आएगा।
इस सिंगर ने पवन के साथ गाने में अपनी आवाज दी है
आपको बता दें कि 'आज धरती पर उतरल बा चांद' गाने को पवन सिंह और दलिया चक्रवर्ती ने मिलकर गाया है. इसमें पवन सिंह और स्मृति सिन्हा की केमिस्ट्री उभरकर सामने आ रही है. इस गाने के गीतकार सच्चिदानंद हैं और संगीत गुरवंत सेन ने दिया है.