Meri Kahania

Black Threads : लोग क्यों बांधते है पैर में काला धागा? यह है खास वजह

आपने देखा होगा बहुत से लोग हाथ और पैर में काला धागा बांधना फैशन मानते है। लेकिन ऐसा नहीं है। हाथ की कलाई और पैर में काल धागा बांधने के कई अन्य वजह भी है। तो चलिए आज हम आपको बताते है वो क्या वजह है। 

 | 
Black Threads

Meri Kahania, New Delhi : शास्त्रों में भी बताया गया है कि इंसान को  जब नजर लग जाती  है । तब काला धागा बांधना काफी फायदेमंद होता है । माना जाता है  की काला धागा बांधने से यह इंसान को नजर से बचाता है । और शास्त्रों में बताया गया है कि काला धागा बांधने से शनि मजबूत होता है । 

अक्सर आप देखते है कई लोग काला धागा बांधना फैशन मानते है । लेकिन ऐसा नहीं है हाथ की कलाई और पैर में काल धागा बांधने से नजर दोष दूर होता है। इसलिए पैर और हाथ में काला धागा बांधते है। शस्त्रों के अनुसार काल धागा पहनने से कुंडली में शनि मजबूत होता है , और शनि दोष से मुक्ति मिलती है । 

काला धागा बांधने के नियम

1. शास्त्रों कर अनुसार जिस हाथ में काला धागा बांधते है उस हाथ में किसी और रंग का धागा नहीं बांधना चाहिए । और उस धागे के 9 गांठ जरूर लगानी चाहिए । यह शास्त्रों मे बहुत ही शुभ माना गया है । 

2. काला धागा बुरी नजर और जीवन में होने वाली समस्याओं को दूर करता है , इसलिए धागा बांधने से पहले ज्योतिष से शुभ मुहर्त अवश्य पूछ  लेना चाहिए ।  

3. ऐसा माना जाता है की अगर सदस्य या बच्चा बहुत ही बीमार है और दवा से ठीक नहीं हो रहा है तो कमर पर काला धागा बांधने बीमारी से कुछ राहत अवश्य मिलेगी 

4. शास्त्रों के अनुसार जब भी काला धागा धारण करें।  उसके बाद रोजाना गायत्री मंत्र का जाप करें । घर के मुख्य दरवाजे पर काले धागे में नींबू मिर्च लटका दें । ऐसा  माना जाता है की इससे नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं कर पाती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होता है । 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended