Meri Kahania

Chickenpox Clade 9 : चिकनपॉक्स का नया वेरिएंट पहले से भी है ज्यादा खतरनाक, ऐसे करें अपने बच्चों का बचाव

Chickenpox Clade 9 : अभी हाल ही में चिकनपॉक्स का एक नया वेरिएंट सामने आया है जिसका इंफेक्शन नॉर्मल चिकनपॉक्स से भी ज्यादा खतरनाक है। यह वेरिएंट बड़ी ही तेजी से बच्चों को अपना शिकार बना रहा है। ऐसे में आप अपने बच्चों को इसकी चपेट में न आने दें। चलिए जानते हैं इनके लक्षणों के बारे में जिससे आप अपने बच्चों का बचाव कर सकते हैं...

 | 
Chickenpox Clade 9 News Update

Meri Kahania, New Delhi: चिकनपॉक्स आपके बच्चों के लिए कितना खतराक है इससे शायद हर कोई वाकिफ होगा, लेकिन अब चिंता बढ़ाने वाली खबरें सामने आ रही है. चिकन पॉक्स एक वायरल डिजीज है जिससे बचना और अपने बच्चों को बचाना बेहद जरूरी है, ऐसे में अगर आपको इसके शुरुआती लक्षण नजर आएं तो तुरंत जरूरी कदम उठाएं.

वायरस ने बढ़ाई चिंता:

ये बीमारी वैरिसेला जोस्टर वायरस (Varicella Zoster Virus) के जरिए फैलती है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (National Institute of Virology) यानी एनआईवी (NIV) के साइंटिस्ट्स ने इस वायरस का पता लगाया है, इससे चिंता बढ़ गई है क्योंकि भारत की आबादी ज्यादा है और इस वजह से ये बीमारी यहां तेजी से फैल सकती है. दिक्कत ये है कि क्लैड 9 वेरिएंट का कोई पुख्ता इलाज नहीं है.

चिकनपॉक्स क्लैड 9 के लक्षण

अगर किसी को चिकनपॉक्स क्लैड 9 हो जाए तो उसे बुखार आता है, स्किन पर दाने निकल जाते है, खुजली वाले छाले हो जाते हैं, इसके अलावा गले में खराश, खांसी, सिरदर्द और बेचैनी की शिकायत होती है.

इसमें पानी वाले दाने चेहरे, पीठ और छाती पर निकलते हैं फिर शरीर के बाकी हिस्सों में भी फैल जाते हैं. कई बार बच्चों को स्किन इन्फेक्शन, एन्सेफलाइटिस और निमोनिया हो जाता है

बच्चों को ऐसे बचाएं

बच्चों के लिए ये बीमारी काफी खतरनाक है, अगर आपको उनकी सुरक्षा की फिक्र है तो आप अपने लाडलों को चिकनपॉक्स क्लैड 9 के मरीजों से दूर रहें.

ये वायरस खांसने और छींकने से भी फैल सकता है, इसलिए पब्लिक प्लेस पर मांस्क पहनें और पहनाएं. बार-बार हाथ धोएं, किसी भी पेशेंट का सामान, तौलिया या बेड यूज न करें.

क्लैड 9 हो जाए तो क्या करें?

अगर आप या आपके बच्चे को चिकनपॉक्स क्लैड 9 के लक्षण नजर आने लगें तो सबसे पहले सेहतमंद लोगों से दूर रहें, ताकि ये वायरस किसी और को न फैले. मरीज को फुल बेड रेस्ट पर रखें.

स्किन पर नजर आने वाले दानों को खुजलाने से बचें. सबसे जरूरी है कि आप जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें और इलाज कराएं.

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended