Meri Kahania

सीएम योगी ने यूपी को दी करोड़ों रुपये की सौगात, अब होंगे ये काम

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर को कई योजनाओं की सौगात मिलने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंच रहे हैं.
 | 
 सीएम योगी ने यूपी को दी करोड़ों रुपये की सौगात, अब होंगे ये काम

Meri Kahania, New Delhi: अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान वह कल 343 करोड़ रुपये की 35 परियोजनाओं का लोकार्पण और 41 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इस परियोजना में मुख्य रूप से व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स और मल्टी लेवल पार्किंग सहित जल निगम की विभिन्न परियोजनाएं शामिल हैं।

18 सितंबर को मुख्यमंत्री गीडा स्थित प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री का भी उद्घाटन करेंगे। यह प्लांट 110 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री 96 उद्यमियों को भूमि आवंटन पत्र भी सौंपेंगे.

मरीजों को सुविधाएं मिलेंगी

अब गोरखपुर के जिला अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों को जांच के लिए अलग-अलग लैब में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. केंद्रीय परिवार एवं कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने आईपीएसएल यानी इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब की ऑनलाइन शुरुआत की. इस दौरान महापौर मंगलेश श्रीवास्तव समेत स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी आशुतोष दुबे का कहना है कि इस लैब के बनने से मरीजों को विभिन्न जांचों के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें एक ही जगह पर सारी सुविधाएं मिलेंगी. यह लैब नई ओपीडी के प्रथम तल पर बनाई गई है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended