Meri Kahania

Dance Video Viral: मुस्कान बेबी ने भरी महफिल में लगाया जमकर ठुमका, फिदा हो गए फैंस

Haryanvi Dance Video: हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. मुस्कान अपने भारी भरकम ठुमकों से फैंस को घायल कर देती है. इसी तरह का एक डांस का वीडियो तहलका मचा रहा है. तो चलिए देखते हैं मुस्कान के डांस के वीडियोको... 
 | 
Dance Video Viral: मुस्कान बेबी ने भरी महफिल में लगाया जमकर ठुमका, फिदा हो गए फैंस

Meri Kahani, New Delhi: हरियाणवी डांस  Muskaan Baby का नाम आज हर ओर छाया हुआ है। ये खूबसूरत डांसर अपना जलवा बिखरने में पीछे नहीं हैं। मुस्कान के डांस के लोग दीवाने हैं। 

दरअसल, हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी (Muskaan Baby) जब-जब स्टेज पर आती हैं अपनी कातिलाना परफॉर्मेंस (Haryanvi Dance performance) से फैंस के दिलों पर कहर बरपा देती हैं।

आज मुस्कान बेबी (Muskaan Baby dancer) के चाहने वालों की कमी नहीं है। अभी हाल ही में मुस्कान बेबी (Muskaan Baby Stage Show) का एक स्टेज शो social media पर खूब वायरल हो रहा है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे है । 

साथ ही बार-बार सर्च भी कर रहे हैं। दरअसल आप वीडियो में देख सकते है कि, मुस्कान बेबी (Muskan Baby Hariyavi Dancer Video) सूट में जबरदस्त ठुमके लगाते हुई नजर आ रही हैं।

52 गज के दामन पर मचाया कहर

मुस्कान बेबी रेणुका पवार ( Renuka Panwar) के 52 गज के दामन (52 Gaj Ka Daman) गाने पर जमकर डांस कर रही हैं। मुस्कान बेबी के इस स्टेज शो (Muskaan Baby's Stage Show) में लोगों की खूब भीड़ नजर आ रही हैं। इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके है जिसपर फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।  

मुस्कान बेबी भी अब धीरे-धीरे हरियाणवी डांसर्स की लिस्ट में टॉप पर आती जा रही हैं।  मुस्कान बेबी के वीडियोज लोगों को बहुत पसंद आते हैं। खासकर उनका डांस देखकर तो हर कोई उनका दिवाना बन जाता है।

मुस्कान बेबी के डांस के लोग हैं दीवाने

मुस्कान बेबी की  social media पर इतनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है कि उनके गाने और स्टेज शोज के वीडियो ( video viral) सोशल मीडिया पर धमाल मचा देते हैं।

मुस्कान बेबी (Muskan baby dancer video) आज लाखों लोगों के दिलों पर राज करती है और उनके डांस देखने के लिए लोगों को हमेशा इंतजार में रहते हैं। मुस्कान का कोई भी वीडियो हो उनके हर वीडियो को फैंस का प्यार मिलता है।
 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended