Meri Kahania

Dance Video: Gori Nagori ने भारी भरकम ठुमकों से लूट ली महफिल, फिदा हो गए फैंस

सोशल मीडिया पर गोरी नागोरी के डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. गोरी के ठुमकों ने तहलका मचा रखा है. जब भी डांस करती है तो फैंस को घायल कर देती है. इसी तरह का एक वीडियो गोरी की लोकप्रियता को बढ़ा रहा है. तो चलिए देखते हैं... 
 | 
Dance Video: Gori Nagori ने भारी भरकम ठुमकों से लूट ली महफिल, फिदा हो गए फैंस

Meri Kahani, New Delhi: सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर गोरी नागोरी (GorI Nagori) को हरियाणा की 'शकीरा’ कहा जाता है. गोरी नागोरी की हर वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर आते ही छा जाती है. 

फैंस तो उनके ठुमकों के इस कदर दीवाने हैं कि उनका डांस देखने के लिए हजारों की भीड़ लग जाती है. फिलहाल 'हरियाणा की शकीरा' यानी गोरी नागोरी का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. 

इस वीडियो पर उनके फैंस जमकर लाइक्स कर रहे हैं. दरअसल गोरी नागोरी इंस्टा रील्स पर शेयर किए ट्रेडिंग सॉन्ग ‘कुंडी लगा ले सैया’ की वीडियो में जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।

गोरी की अदाओं ने फैंस को किया मदहोश

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में गोरी की अदाएं देखकर उनके फैंस मदहोश हो रहे हैं. वीडियो में गोरी ने पीले रंग की घाघरा चोली पहनी हुई है और हाथों में चूडियां पहने हुए भी नजर आ रही है. ‘कुंडी लगा लो सैया’ के बोल पर उनके ठुमके फैंस के दिलों पर छुरियां चला रहे हैं।

बता दें कि गोरी नगोरी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “ ट्रेडिंग पर धमाल,’ गोरी की इस वीडियो पर अब तक हजारों लाइक्स आ चुके हैं. 

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली गोरी नागोरी का रियल नेम तस्लीमा बानो है. अपनी कातिल अदाओं और डांस के दम पर उनकी फैंस फॉलोइंग भी किसी स्टार से कम नहीं है. गोरी नागोरी भी सपना चौधरी की तरह ही फेमस हैं। 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended