Dance Video: मोनिका चौधरी ने किया ताबड़तोड़ डांस, टूट पड़े फैंस

Meri Kahani, New Delhi: नुमाइश के कोहिनूर मंच पर शनिवार को आयोजित स्टार नाईट में सपना चौधरी की बहन मोनिका चौधरी के धमाकेदार डांस के साथ कोहिनूर पंडाल झूम उठा।
मोनिका ने चर्चित हरियाणवी गानों पर जबरदस्त प्रस्तुतियां दीं। इन गानों पर पंडाल में मौजूद लोग भी जमकर नाचे तथा कार्यक्रम का पूरा लुत्फ उठाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एसीएम प्रथम कुलदीप सिंह व थाना बन्नादेवी एसएचओ रवेंद्र कुमार दुबे ने दीप जलाकर किया। सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार भी यहां मौजूद रहे।
हरियाणवी कलाकर की झलक पाने के लिए लोग बेचैन थे। इसलिए कलाकार को मंच पर लाने में देरी नहीं की गई। मोनिका चौधरी ने अपनी बहन के गानों पर डांस किया।
पांडाल में सपना चौधरी के गाने बजते ही लोग खड़े होकर झूमने लगे। मोनिका ने चर्चित गाने गजबण पाणी न चाली.. ओ गोरिये गोली चल जावेगी.. तेरी आंख्या का यो काजल.. आदि प्रस्तुति दी।
यार तेरा चेतक पे चले.. गाने पर डांस के लिए लोगों ने फरमाइश की। इस पर मोनिका चौधरी ने प्रस्तुति दी। एक बार फिर दर्शक कुर्सियों पर खड़े होकर झूमे। नौशाद मंजर ने तूने काजल लगाया दिन में रात हो गई आदि गीत प्रस्तुत किए। एंकरिंग नरेंद्र शर्मा व फिजा ने की।