Meri Kahania

Dance Video: सपना चौधरी ने डांस पर बिखेरा जादू, शामिल हुई पहलवानों की टोली

Sapna Chaudhary Stage Live Perform Dance Video: सपना चौधरी की अदाओं के दीवाने कितने लोग घायल है इस बात से हम सभी वाकिफ हैं। जब कभी भी सपना का कोई डांसिंग शो होता है, वहां समां बांध लेती हैं।
 | 
Dance Video: सपना चौधरी ने डांस पर बिखेरा जादू, शामिल हुई पहलवानों की टोली

Meri Kahania, New Delhi: दिल्‍ली में पैदा हुईं सपना चौधरी ने अपने पिता के निधन के बाद डांस के जरिए ही अपनी कमाई का रास्ता अपनाया। परिवार को तंंगी से उबार कर आज वह सिर्फ देश ही नहीं, दुनियाभर में अपने करोड़ों फैंस के बीच जानी जाती हैं। सपना का हर डांस वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगता हैं।

वहीं सपना का 7 साल पुराना एक स्टेज डांस वीडियो इतना वायरल हो रहा है। जिसे इनके फैंस और प्यार करने वाले दर्शक बार बार देखना पसंद कर रहे हैं। वायरल हो वीडियो में सपना ‘हवा कसूती से’ (Hawa Kasuti Se) गाने पर अपना लाइव परफॉर्मेंस दे रही हैं।

सपना चौधरी का यह वीडियो साल 2023 में Tashan Hariyanvi नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। जबकि जिस कार्यक्रम में वह परफॉर्म कर रही हैं, वो 2016 साल का है।

जहां सपना एक कुश्‍ती दंगल में पहुंची थीं और उन्‍हें देखने के लिए उस समय पूरा गांव उमड़ पड़ा था। उनके इस डांस कार्यक्रम को देखने के लिए पहलवानों की टोली भी लग गई।

इस वीडियो में सपना ने नीले रंग का सूट सलवार पहना हुआ है और एक लंबी चोटी की हुई है। इस गेटअप में सजी सपना चौधरी हर किसी का दिल जीत रही हैं। और तो और वह पहलवानों की तरह हाथ पैरों पर मार के ताव देती हुई नजर आ रही हैं।

सपना जिस गाने पर डांस कर रही हैं, वो एक सुपरहिट हरियाणवी गाना है। इस सॉन्ग को राजू पंजाबी और अन्‍नू कदयान ने अपनी वाइस में गाया है।

इस सॉन्ग के ऑरिजनल म्‍यूजिक वीडियो में भी सपना चौधरी ही डांस कर रही हैं। सपना का यह वीडियो इनके फैंस को इस कदर घायल कर रहा है कि वह भी खुद नाचने को मजबूर हो रहे हैं।

इस सॉन्ग वीडियो को देख इनके दर्शक लगातार इनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। वहीं सपना भी अपने ठुमकों और डांस स्टेप से बैठी भीड़ को मदहोश करती हुई नजर आ रही हैं।

सपना चौधरी का ये वीडियो 4 महीने पहले ही Tashan Hariyanvi नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। जिसे अब तक 249k बार देखा जा चुका है और व्यूज का ये सिलसिला अभी भी थम नहीं रहा है।

यूजर अब भी इस वीडियो को खूब देख रहे हैं और वीडियो में सपना अपने जोरदार ठुमकों और फेस एक्सप्रेशन से लाखों दिलों को लूटती हुई दिखाई दे रही हैं। आपको बता दें कि सिर्फ हरियाणा में ही नहीं, सपना चौधरी अब भोजपुरी, पंजाबी में भी दिखने लगी हैं। उनके फैन फॉलोअर्स में की संख्या में इजाफा हो रहा है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended