Meri Kahania

Delhi-NCR Weather: गर्मी से दिल्ली में मिली राहत, 30 मई तक लगातार होगी बारिश

दिल्ली में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अर्लट जारी किया है। काफी समय के ऐसा खुशनुमा मौसम देखने को मिला है। दिल्ली मे उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के आसार है। 30 मई तक बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। 
 | 
गर्मी से दिल्ली में मिली राहत, 30 मई तक लगातार होगी बारिश

Meri Kahani, New Delhi  मौसम में आई तब्दीली के बाद से पूरे देश में लू का दौर थम गया है. पिछले दो दिन से उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश से भीषण गर्मी में राहत मिली है.

देश की राजधानी दिल्ली में भले ही चमकदार धूप है लेकिन गर्मी और तेजी नहीं है. मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ दिल्ली की हवा में प्रदूषण से भी राहत देखी जा रही है.

दिल्ली में बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज आंधी के साथ बारिश आ सकती है और यहां अधिकतम तापमान गिरकर 33 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है. इसके साथ ही न्यूनतनम तापमान 24 डिग्री पर आ सकता है.

बता दें कि दिल्ली में पिछले दो दिन से आसमान में बादल छाए हुए हैं और हल्की हवाएं चल रही हैं. आज सुबह भी मौसम ऐसा ही बना हुआ है.

IMD ने दिल्ली में आज से अगले तीन दिन के लिए बूंदाबांदी से लेकर आंधी- बारिश तक की चेतावनी जारी की है. हालांकि, ये देखना होगा कि बारिश को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही होगा या नहीं.

NCR के मौसम का हाल

नोएडा में भी आज से अगले तीन दिन यानी 28 मई तक बारिश के आसार है. नोएडा में आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.

वहीं, गाजियाबाद में भी 28 मई तक तेज हवाओं के साथ बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं. गुरुग्राम में भी आज से 28 मई तक आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे

और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. मई में यहां भी तापमान 37 डिग्री से नीचे बना रहेगा.

30 मई तक भीषण गर्मी से राहत

मौसम की ये तब्दीली ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते देखने को मिल रहा है. दिल्ली वालों के लिए राहत की बात ये है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले 4-5 दिन तक रहने वाला है.

वातावरण में बनने वाली नमी से 30 मई तक अधिकतम तापमान के 38 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने के आसार हैं. यानी बचा हुआ पूरा मई राहत भरा गुजरने वाला है.

हवा में भी हुआ सुधार

मौसम में हुए बदलाव से दिल्ली वालों को गर्मी के साथ-साथ प्रदूषण से भी राहत मिली है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 158  रहा.

वहीं आज (गुरुवार) सुबह के वक्त दिल्ली का औसम वायु गुणवत्ता सूचकांक 96 दर्ज किया गया. दिल्ली के 34 एक्यूआई स्टेशन में से 22 स्टेशन पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 से कम दर्ज किया गया.

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended