Meri Kahania

Electric Road: अब सभी सड़कें होंगी इलेक्ट्रिक, नितिन गडकरी ने बताया सरकार का प्लान

आजकल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स काफी डिमांड में हैं. पिछले कुछ समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल काफी लोकप्रिय हुए हैं. सेंट्रल गवर्नर्मेंट के साथ स्टेट गवर्नमेंट लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए सब्सिडी और अन्य छूट दे रही हैं.
 | 
 अब सभी सड़कें होंगी इलेक्ट्रिक, नितिन गडकरी ने बताया सरकार का प्लान

Meri Kahania, New Delhi: अब इस बीच Electric Road काफी चर्चा में आ रहा है. ऐसे में इलेक्ट्रिक सड़क का नाम आते ही आपके मन में कई सारे सवाल आ रहे होंगे कि ये इलेक्ट्रिक सड़क क्या है और ये कैसे काम करेगी? इन सभी सवालों के जवाब आज हम आपको बताएंगे।

क्या है इलेक्ट्रिक रोड?

Nitin Gadkari नए-नए प्रेक्टिकल करने के लिए जाने जाते हैं. इंडिया में इलेक्ट्रिक रोड के बारे में कई बार बात कर चुके हैं. यूनियन मिनीस्टर ने एक बार फिर इलेक्ट्रिक सड़क का जिक्र किया है.

इसके अलावा गडकरी जी बताया कि वो इस मामलें में टाटा और कुछ कंपनियों के साथ बातचीत कर रहे हैं. गडकरी के मुताबिक इलेक्ट्रिक सड़कें एक बेहतर ऑप्शन बन सकती हैं।

इलेक्ट्रिक सड़कों पर फर्राटे भरेगी गाड़ियां

इलेक्ट्रिक सड़क का कांसेप्ट की बात करें तो इसके दो तरह के कांसेप्ट पर काम चल रहा है. इसका पहला कांसेप्ट ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर पर बेस्ड है. जर्मनी की Volkswagen कंपनी का कांसेप्ट इसी पर बेस्ड है.

इसके दूसरे कांसेप्ट में गाड़ियों के इंजन तक इलेक्ट्रिसिटी को कार के टायर्स के जरिए पहुंचाया जाए।

यहां तैयार हो रहीं इलेक्ट्रिक सड़कें

दुनिया भर में कई कंपनी इलेक्ट्रिक सड़कें बनाने की तैयारी कर रही हैं. इसमें जर्मनी की Volkswagen, और Volvo द्वारा इसका डिजाइन तैयार किया गया है. स्वीडन के स्टॉकहोम में कुछ साल पहले इलेक्ट्रिक सड़क बनाई गई है.

पहले इसके प्रेक्टिकल के लिए सड़क के बाहरी इलाके में कुछ किलोमीटर के लिए तैयार किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वीडन करीब 3000 किलोमीटर लंबा हाइवे बनाने की तैयारी कर रहा है.

यही नहीं अमेरिका के डिट्रॉयट में 2023 में इलेक्ट्रिक सड़क बनाने का काम शुरू किया गया है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended