गर्मियों में Rishikesh में ले River Rafting का मजा, सिर्फ 450 रुपए में ले सकते हैं एडवेंचर का मजा
Meri Kahania

गर्मियों में Rishikesh में ले River Rafting का मजा, सिर्फ 450 रुपए में ले सकते हैं एडवेंचर का मजा
 

अब ऐसे में लास्ट ऑप्शन बचता है नदी के किनारे बसी जगहों का, जहां लोग गर्मी से राहत पाने के लिए या तो रिवर राफ्टिंग करने के लिए निकल पड़ते हैं या फिर पानी के किनारे कैंपिंग का मजा ले लेते हैं।

 
Rishikesh में हो रही है बढ़िया River Rafting, 450 रुपए में ले सकते हैं एडवेंचर का मजा

Meri Kahani, New Delhi गर्मियां बढ़ते ही पर्यटक सबसे ज्यादा या तो ठंडी जगह पर जाते हैं या फिर किसी पानी वाली जगह को अपना ऑप्शन चुनते हैं।

बात करें अगर समुद्री जगह की तो ऐसी जगह घूमने के लिहाज से काफी महंगी पड़ती हैं, अब आप यही देख लीजिए गोवा के लिए ट्रिप गर्मियों में ही 25 से 30 हजार तक का पड़ जाता है।

अब ऐसे में लास्ट ऑप्शन बचता है नदी के किनारे बसी जगहों का, जहां लोग गर्मी से राहत पाने के लिए या तो रिवर राफ्टिंग करने के लिए निकल पड़ते हैं या फिर पानी के किनारे कैंपिंग का मजा ले लेते हैं।

बात करें वाइट वाटर राफ्टिंग की तो ऋषिकेश की ये एक्टिविटी सबसे ज्यादा फेमस है। बता दें, हर साल यहां हजारों की संख्या में लोग रिवर राफ्टिंग में शामिल होने के लिए आते हैं। अगर आप यहां जाने का प्लान बना रहे हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कितने में कर सकते हैं ये एक्टिविटी।

ब्रह्मपुरी से ऋषिकेश राफ्टिंग ​

इसमें आपको ब्रह्मपुरी राफ्टिंग पॉइंट से शुरू करते हुए निम बीच (राफ्टिंग एंडिंग पॉइंट) तक ले जाया जाएगा। राफ्टिंग के बीच की दूरी 8 से 10 किलोमीटर के बीच पड़ेगी, जिसमें आपको एक से डेढ़ घंटा लगेगा।

इस रूट पर आपको थोड़े कम रैपिड्स देखने को मिलेंगे, लेकिन हां आपको गंगा नदी में राफ्टिंग करने का एक अलग ही अनुभव करने को मिलेगा। इस रूट पर राफ्टिंग करने की सलाह उन लोगों की दी जाती है जो ज्यादा एडवेंचर करना पसंद नहीं करते। इस रूट पर राफ्टिंग करने की कीमत आपको 450 से 600 रुपए प्रति व्यक्ति पड़ेगी।

मरीन ड्राइव से शिवपुरी राफ्टिंग ​

मरीन ड्राइव से शिवपुरी तक रिवर राफ्टिंग करना उन लोगों के लिए बढ़िया ऑप्शन है, जो रिवर राफ्टिंग का मजा लेने के साथ-साथ एडवेंचर का भी लुत्फ उठाना चाहते हैं।

ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग एक मजेदार और रोमांचकारी अनुभव है, इस रूट में आपको मरीन ड्राइव से शिवपुरी तक राफ्टिंग के लिए ले जाया जाएगा। ज्यादातर सभी राफ्टर्स जिन्हें रिवर राफ्टिंग का अच्छा-खासा ज्ञान है, वे जरूर इस रूट को पकड़ते हैं।

राफ्टिंग करते हुए न केवल पानी बल्कि प्रकृति के भी खूबसूरत नजारे देखने को मिल जाएंगे। ये रूट आपको 10 किमी का पड़ेगा, जिसमें एक से डेढ़ घंटे लगेंगे, प्रति व्यक्ति अगर कीमत पूछें तो 600 रुपए है।

कौडियाला से ऋषिकेश राफ्टिंग​

इस रूट पर राफ्टिंग कौडियाला से ऋषिकेश के लिए शुरू होती है, इसमें छोटे से लेकर बड़े रैपिड्स तक देखने को मिलते हैं। आखिरी डेस्टिनेशन इसका निम बीच ऋषिकेश रहता है, पूरा राफ्टिंग टूर 36 किमी का है और इसे पूरा करने में करीबन 5 से 6 घंटे लगते हैं।

कौडियाला से ऋषिकेश के बीच का रास्ता बड़ा ही एडवेंचर है। इसमें कई बड़े-बड़े रैपिड्स होते हैं, जिन्हें III और IV के रूप में वर्गीकृत किया गया है। इस बीच के राफ्टिंग में प्रति व्यक्ति कीमत 2500 रुपए पड़ेगी।

​मरीन ड्राइव से ऋषिकेश राफ्टिंग ​

रिवर राफ्टिंग के लिए मरीन ड्राइव से ऋषिकेश के लिए राफ्टिंग कराई जाती है। ये रूट सबसे अच्छे राफ्टिंग में से एक है। इसमें 12 से अधिक बड़े और छोटे रैपिड्स होते हैं, साथ ही गंगा नदी की ऊंची और नीची लहरों के साथ आप एडवेंचर का मजा ले सकते हैं। इस राफ्टिंग खंड की दूरी लगभग 26 किमी है और इसे पूरा करने में करीबन 3 से 4 घंटे लगते हैं।

​ऋषिकेश कैसे पहुंचे ​

हवाई अड्डा: जॉली ग्रांट हवाई अड्डा देहरादून का पास का हवाई अड्डा है जो इस पॉइंट से 32 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। रिपोर्टिंग पॉइंट तक पहुंचने के लिए कोई भी हवाई अड्डे से टैक्सी या शेयरिंग वाहन किराए पर ले सकता है।

WhatsApp Group Join Now