Meri Kahania

EPFO इन लोगों से वसूलेगा ये रकम, पढ़ें डिटेल्स

EPFO Special Recovery Drive: अगर आप EPFO सब्सक्राइबर्स हैं तो सब्सक्राइबर्स को काफी बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें ईपीएफओ के जरिए बहुत ही जल्द ही अपने डिफॉल्टर ग्राहकों को बकाया वसूलने के लिए स्पेशल वसूली अभियान शुरु किया जाएगा।
 | 
EPFO इन लोगों से वसूलेगा ये रकम, पढ़ें डिटेल्स

Meri Kahania, New Delhi: इसका उद्देश्य ईपीएफओं और देय राशि की धीमी वसूली पर चेक लगाना और लोगों को जागरूक करना है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक EPFO के द्वारा डिफॉल्टर ग्राहकों से बकाया वसूलने के लिए इस दिसंबर और फरवरी महीने में अभियान चलाया जाना वाला है।

इसके साथ में 10 नवंबर को PIB चेन्नई के बयान में कहा कि ईपीएफओ दिसंबर 2023 से फरवरी 2024 तक डिफॉल्ट प्रतिष्ठानों से बाकी वसूली के लिए एक स्पेशल अभियान चलाएगा।

चेन्नई PIB की तरफ से सख्त अपील की गई है कि डिफॉल्टिंग प्रतिष्ठानों के सभी नियोक्ताओं को सलाह दी जाती है। कि वह चल-अचल संपत्तियों को कुर्की, रिसीवर की नियुक्ति, बैंक खाते की कुर्की, नियोक्ता की गिरफ्तारी होने से बचने के लिए EPFO को बकाए का भुगतान करें।

वहीं बता दें 60 मिलियन से ज्यादा के ग्राहकों और 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के फंड को मैनेज करने वाला EPFO लाभार्थियों को तीन स्कीम्स के माध्यम से EPF, पेंशन और इंश्योरेस देता है। वहीं अगस्त महीने में EPFO ने 16.99 लाख रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

मीडिया रिपोर्ट में EPFO ने अपने क्षेत्रीय कार्यालयों को एक निर्देश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है। इस समय बाकी दोनों की वसूली में प्रर्दशन मुख्यालय के द्वारा निर्धारित लक्ष्य से कम हो रहा है।

EPFO ने अपने पास के कार्यालयों को स्पेशल वसूली अभियान के समय क्षेत्रीय कार्यालयों के प्रदर्शन पर सप्ताहिक वसूली जमा करने की रिपोर्ट को जमा करने का निर्देश दिया है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended