Meri Kahania

कॉलेज का बहाना बनाकर होटल पहुंचती थी लड़किया, फिर ऐसे हुआ खुलासा

होटल में पुलिस के द्वारा जब रेट मारी गई तो हैरान रह गई. छापेमारी के दौरान पुलिस को होटल से कॉलेज में पढने वाली लड़कियां मिली जो हर रोज बहाना बनाकर होटल पहुंचकर ये काम करती थी. पुलिस की कारवाई लड़कियां घबरा गई और कॉलेज का बहाना बनाकर होटल पहुंचने की बात को कबूल किया.

 | 
 होटल में छापेमारी के दौरान पकड़ी गई कॉलेज की लड़कियां

Meri Kahani,New Delhi कोटा संभाग के बूंदी (Bundi) के सदर थाना पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक होटल पर छापा मारकर वहां से आठ लड़कियों और 11 लड़कों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार की गई लड़कियां बूंदी शहर और उसके आस पास गांवों की रहने वाली हैं. वे घर से कॉलेज जाने के बहाने रामगंज बालाजी स्थित होटलों में आती हैं. उन्हें होटल संचालको की ओर से लोकल आईडी पर कमरा दे दिया जाता है. इन होटलों में धड़ल्ले से अनैतिक गतिविधियां चलती हैं।

सदर थानाप्रभारी अरविन्द भारद्वाज ने बताया की पुलिस को रामगंज बालाजी इलाके में स्थित वेलकम होटल में अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस की ओर से वहां छापामारी की गई.

पुलिस को वहां 8 लड़कियां और 11 लड़के मिले. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है. पकड़ी गई लड़कियां आसपास के इलाके की है. होटल संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

दो दिन पहले ही पुलिस ने तीन होटलों में की थी छापेमारी

थानाप्रभारी ने बताया कि जिले के प्रसिद्ध धार्मिक क्षेत्र रामगंज बालाजी इलाके में संचालित हो रही अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाइयां की जा रही है.

इसी कड़ी में पुलिस ने दो दिन पहले वेलकम, रुद्राक्ष और सवाई भोज होटल में कार्रवाई करके 4 लड़कियों और 8 लड़कों को गिरफ्तार किया था. दो दिन पहले कार्रवाई होने के बावजूद वेलकम होटल में फिर से अनैतिक गतिविधियां होने लग गई।

अनैतिक गतिविधियों को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है

यह इलाका प्रसिद्ध धार्मिक क्षेत्र होने के कारण इस तरह की गतिविधियों से लोगों में आक्रोश भी व्याप्त है. स्थानीय वाशिंदे इससे पहले भी यहां होने वाली अनैतिक गतिविधियों को लेकर पुलिस को शिकायत कर चुके हैं.

हैरानी की बात है कि यहां होटल वालों के हौसले इतने बुलंद है कि वे लगातार हो रही कार्रवाइयों के बावजूद बेखौफ अनैतिक गतिविधियों के लिए लड़के और लड़कियों को कमरे उपलबब्ध करवा रहे हैं. बूंदी जिले में पुलिस पहले भी इस के मामलों का खुलासा कर चुकी है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended