Gold Price :  सोने के दाम में आई गिरावट, खरीदने से पहले चेक कर लें रेट
Meri Kahania

Gold Price : सोने के दाम में आई गिरावट, खरीदने से पहले चेक कर लें रेट

अगर आप भी सोने खरीदने का प्लान कर रहे है तो बादार में सोने के दाम में कमी आई है. देखा जा रहा है कि पिछले कई दिनों से सोने के दाम बढ़ रहे थे तो अब सोने के दाम कम हुए है. आइए जानते है ताजा रेट के बारे में 
 
सोने के दाम में आई गिरावट, खरीदने से पहले चेक कर लें रेट

Meri Kahani,New Delhi सोने और चांदी की कीमत में लगातार ग‍िरावट का स‍िलस‍िला देखा जा रहा है. सर्राफा बाजार के साथ ही एमसीएक्‍स (MCX) पर भी लगातार कीमत टूट रही हैं. बुधवार के बाद गुरुवार को भी सोने-चांदी के रेट में नरमी देखी जा रही है. 

अगर आप भी सोने या चांदी के गहने खरीदने का प्‍लान कर रहे हैं तो मार्केट प्राइस के ह‍िसाब से यह टाइम सबसे ठीक है. प‍िछले कुछ द‍िन से सोने में उठा-पटक चल रही है.

जानकारों का कहना है क‍ि द‍िवाली के सीजन में इस बार सोना 65,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच सकता है. इसी तरह चांदी के भी 80,000 रुपये तक जाने का अनुमान जताया जा रहा है.

MCX पर सोने-चांदी में ग‍िरावट

मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को फ‍िर से सोने-चांदी में और ग‍िरावट देखी गई. MCX पर तो सोना ग‍िरकर 60000 रुपये के मनोवैज्ञान‍िक आंकड़े से नीचे पहुंच गया. इसी तरह चांदी भी ग‍िरकर 71 हजार के नीचे 70961 रुपये पर आ गई.

गुरुवार को MCX पर चांदी 125 रुपये की ग‍िरावट के साथ 70961 रुपये प्रत‍ि क‍िलो और सोना 49 रुपये की ग‍िरावट के साथ 59811 रुपये पर आ गया. इससे पहले बुधवार को सोना 59860 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 71086 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में भी तगड़ी ग‍िरावट

सर्राफा बाजार का रेट https://ibjarates.com पर जारी क‍िया जाता है. गुरुवार दोपहर को जारी रेट के अनुसार सोना 400 रुपये से ज्‍यादा ग‍िरकर 60228 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.

इसी तरह चांदी करीब 800 रुपये की टूट के साथ 70312 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. बुधवार को सोना 60680 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 70312 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई.

गुरुवार को 23 कैरेट वाले सोने में भी ग‍िरावट देखी गई. इसके साथ ही 23 कैरेट वाला गोल्‍ड सस्‍ता होकर 59987 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 55169 रुपये और 20 कैरेट वाला गोल्‍ड 45171 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.

WhatsApp Group Join Now