Meri Kahania

Gori Nagori ने जबरदस्त ठुमकों से लगाई आग, देख फैंस हुए दीवाने

Gori Nagori Dance Video: हाल ही में गोरी नागोरी का एक जबरदस्त डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. गोरी के ठुमकों के आगे सपना चौधरी को भी पिछे छोड़ दिया है. जिसमें गोरी अपने डांस से लोगों को दीवाना बना देती है. ये देखिए वीडियो
 | 
Gori Nagori ने जबरदस्त ठुमकों से लगाई आग, देख फैंस हुए दीवाने

Meri Kahani, New Delhi: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के साथ अब राजस्थान की गोरी नागोरी भी लोगों के दिल और दिमाग पर राज करने लगी हैं. गोरी नागोरी को देख लोग घायल होने लगे हैं.

सपना चौधरी को हरियाणा की डांस क्वीन कहा जाता है, वहीं गोरी को राजस्थान की शकीरा के नाम से जाना जाता है. गोरी को देख हर कोई उनका दीवाना हो रहा हैं।

राजस्थान के नागौर की रहने वाली गोरी नागोरी के लटके-झटके अब लोगों को मदहोश करने लगे हैं वहीं, लोग सपना की जगह गोरी का नाम पुकारने लगे हैं.

गोरी ने स्टेज डांस के साथ-साथ लटके-झटके हर बवाल मचा चुकी हैं. इसी के गोरी के यूट्यूब वीडियो सोशल मीडिया छाए हुए हैं, जिन्हें देख लोग गोरी पर दिल हार रहे हैं।

स्टेज पर चला गोरी के ठुमकों का जादू-

इन्हीं वीडियो में गोरी नागोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें राजस्थान की शकीरा जोरदोर ठुमके लगा रही हैं. गोरी का डांस देख जवान से लेकर बूढ़ें लोग भी अपना दिल हार रहे हैं।

टाइट सूट पहन नाची गोरी रानी-

आज गोरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं और गोरी के सोशल मीडिया पर लाखों नहीं करोंड़ों की फैन फॉलोइंग है. गोरी नागोरी टाइट सूट पहन स्टेज पर जबरदस्त डांस कर रही हैं. गोरी के यूट्यूब वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

गोरी के डांस ने सपना को दी कड़ी टक्कर-

बता दें कि गोरी नागोरी का जन्म राजस्थान के नागौर में हुआ था और उनका असली नाम तस्लीमा बानो है. वह एक मुस्लिम परिवार से आती हैं. गोरी को बचपन से ही डांस करने का बहुत शौक है और वह शकीरा की तरह एक बड़ी डांसर बनाना चाहती हैं.

गोरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर रोज नए वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं. गोरी अपने बोल्ड लुक और अनोखे अंदाज के लिए जानी जाती हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended