Haryana Weather: हरियाणा के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में होगी तेज बारिश, जारी हुआ अलर्ट

Meri Kahania, New Delhi: पिछले कुछ दिनों से हरियाणा में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. कल यानी मंगलवार को अंबाला जिले समेत कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई.
जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, मौसम विभाग की माने तो आगे भी बारिश का दौर जारी रहेगा. जिसके चलते प्रदेश में अलर्ट भी जारी किया है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है.आने वाले दिनों में भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है.
14 सितंबर से 18 सितंबर तक प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश में अलर्ट भी जारी किया है.
येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग की माने तो 15 सितंबर और 16 सितंबर को प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
हालांकि 15 सितंबर को पश्चिम व दक्षिण पश्चिम हरियाणा में मौसम साफ रहेगा. लेकिन उत्तर हरियाणा और दक्षिण व दक्षिण पूर्व हरियाणा में बारिश होगी. वहीं, 16 सितंबर को प्रदेश के सभी जिलो में बारिश होने की संभावना है.