Haryana Weather Today: हरियाणा में येलो अलर्ट, भारी तूफान की आशंका- जाने IMD का अलर्ट

Meri Kahania, New Delhi: उतर हरियाणा के अंबाला, पंचकूला, कुरूक्षेत्र, कैथल और करनाल में आज फिर हल्की बारिश के आसार है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने वाली है.
पिछले 2-3 दिन से मौसम में आए परिवर्तन की वजह से तापमान में भी थोड़ी गिरावट आई है.
22 सितंबर से फिर बारिश के बनेंगे आसार
मौसम विभाग के अनुसार आज बारिश होने के बाद 19 से 21 सितंबर तक बारिश पर फिर ब्रेक लगने वाला है. इसके बाद 22 सितंबर से फिर बारिश के आसार बनेंगे.
वहीं अब प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हो रही बारिश से किसानों की परेशानी बढ़ी हुई है किसानों की धान और कपास की फसलें मंडियों में पहुंचने लगी है. ऐसे में इन फसलों के खराब होने की चिंता लोगों को सताने लगी है.
मानसून सीजन में 1 प्रतिशत कम बारिश
हरियाणा में सितंबर का पहला हफ्ता सूखा रहा है. 1 से 7 सितंबर तक प्रदेश में बारिश के स्तर में भारी कमी दर्ज की गई. वहीं प्रदेश में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है. वहीं अधिकतम तापमान सामान्य श्रेणी में आंका गया है.
कई जिलों में ये महीना अभी तक सूखा
हरियाणा के चरखी दादरी, भिवानी, हिसार, जींद, कैथल, सिरसा, फतेहाबाद, में बारिश हुई हीं नहीं है. वहीं फरीदाबाद और गुरुग्राम जिले में बारिश के हालात अभी सामान्य हैं. फरीदाबाद में अबतक 83 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है.
जबकि यहां 29.2 एमएम सामान्य बारिश होती है. पिछले सात दिनों की अगर बात करें तो यहां 184 प्रतिशत बारिश हुई है. इसके अलावा गुरुग्राम में 24 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है.