Meri Kahania

Haryanvi dance: रेणू श्योराण के डांस ने मचा दिया तहलका, बूढ़े लगे नाचने

Haryanvi dancer: हरियाणवी डांसर के रुप में कई ऐसी डांसर है जो फैंस के दिलों पर राज करती है. इसी तरह से नाम आता है रेणू श्योराण का. इनके डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. रेणू गजब का ठुमका लगा रही है. रेणू जब भी डांस करती है तो फैंस फिदा हो जाते हैं. तो चलिए देखते हैं डांस का ये वीडियो... 
 | 
Haryanvi dance: रेणू श्योराण के डांस ने मचा दिया तहलका, बूढ़े लगे नाचने

Meri Kahani, New Delhi: हरियाणवी डांसर रेनू (Dancer Ranu) आए दिन अपनी परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों को जीत रही है। उनकी दिलकश अदाएं इतनी मशहूर हो चुकी हैं कि उनके वीडियोज इंटरनेट (Video Viral) पर भी वायरल होते रहते हैं। रेनू की अदाएं हरियाणा के साथ अब पूरे देश में नाम कमा रही है। लोगों में रेनू के डांस का खूब क्रेज है। 

स्टेज पर लेटी रेनू

इन दिनों  रेनू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल रहा है। इस वीडियो में रेनू (Ranu Dance Video) पीली ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।

साथ ही उनका ये एनर्जेटिक डांस (Dance Video) उनके चाहने वालों की नींद उड़ा रहा है। इस वीडियो पर अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं । और फैंस जमकर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। 

रेनू इस वीडियो में भीड़ के बीच डांस कर रही हैं। इस वीडियो में वैसे तो गोरी के सारे लटके झटके कमाल के हैं। डांस करते-करते रेनू स्टेज पर ही लेट जाती हैं और आंखों से ऐसे इशारे करती हैं कि जवानों के दिलों की धड़कनें बढ़ जाएं। इस दौरान लोगों की लगातार सिटि्टयां बज रही हैं।

हरियाणवी डांसर के डांस ने फैंस को किया घायल

ऐसे में कुछ लोग स्जेट पर आकर उनके ऊपर नोटों की बारिश करने से भी नहीं चूकते। वर्क फ्रंट की बात करें तो हरियाणवी डांसर रेनू इंटरनेट पर काफी पॉपुलर हो चुकी हैं। रेनू का ये पहला डांस वीडियो नहीं जो इस तरीके से वायरल हो रहा है इससे पहले भी इनके कई वीडियो वायरल हो चुके हैं।

रेनू के डांस को टक्कर देने वाली डांसर की बात करें तो इनमें सिर्फ सपना चौधरी ही हैं। इसलिए इन्हें दूसरी सपना भी कहा जाता है। रेनू सबसे ज्यादा स्टेज शो करती हैं। साथ ही इस डांसर ने कई गानों में भी मॉडलिंग की है। ज्यादातर इन्हें हरियाणवी गानों में देखा जाता है। 
 


 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended