Haryanvi Dance: सपना चौधरी ने यूपी बिहार में गिराई हुस्न की बिजली, फैंस पर चला जादू

महफिल में चार चांद लगा देती हैं सपना
हरियाणा से लेकर बिहार तक सपना के चाहने वालों की भारी तादाद है. उन्होंने स्टेज परफॉर्मेंस के लिए दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बना ली है. उनका डांस सोशल मीडिया पर हमेशा वायरल होता रहता है. इस बीच 'मैं धर्मेंद्र रे गोरी तू मेरी हेमा मालिनी बन जईये.' गाने पर स्टेजतोड़ डांस किया है।
एक-एक बोल पर सपना के शानदार स्टेप्स
वैसे तो सपना चौधरी का ऐसा डांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता रहता है. इस गाने में सपना का एकदम अलग ही अंदाज दिख रहा है. उन्होंने इस गाने के एक-एक बोल पर शानदार स्टेप्स उतारे हैं. गाने के बोल में ये सुना जा सकता है कि 'मैं धर्मेंद्र रे गोरी तू मेरी हेमा मालिनी बन जईये... मेरे हाथ में तेरा हाथ रे, मेरा साथ निभा दे..'
इस बोल पर सपना चौधरी का एक्सप्रेशन देखने लायक था. इसमें कोई दो राय नहीं है कि अपने डांस से सपना चौधरी लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं. सपना के पीछे जो बैनर लगा हुआ है, उसमें ये लिखा हुआ है कि ये आयोजन बहादुरगढ़ में किया गया है।
सपना जहां भी अपनी कमर लचकाती हैं, हर किसी को हिला कर रख देती हैं. महफिल लूटने के लिए सपना को हर कोई जानता है. बता दें, सपना चौधरी का ये कातिलाना डांस सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. इसे इंस्टाग्राम पर nodipedia नाम के अकाउंट पर भी अपलोड किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं।