Meri Kahania

Haryanvi Hit: उफ़! गोरी नागोरी ने स्टेज पर किया जबरदस्त परफॉर्मेंस, भीड़ हो गई बेकाबू

Gori Nagori Bold Dance Song Video: हरियाणा की शकीरा और हुसन की मल्लिका गोरी नागोरी (Gori Nagori) जिनके डांस करने पर राजस्थान और हरियाणा दर्शक झूमने लग जाते हैं।
 | 
Haryanvi Hit: उफ़! गोरी नागोरी ने स्टेज पर किया जबरदस्त परफॉर्मेंस, भीड़ हो गई बेकाबू

Meri Kahania, New Delhi: जिनके डांस को देखने के लिए लोग इनका बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। इनकी सोशल मीडिया पर इतनी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं कि जब कभी इनका कहीं डांस प्रोग्राम होता हैं वहां हजारों की भीड़ में लोग जमा हो जाते हैं।

साथ गोरी नागोरी अपने डांस और बोल्ड फिगर से कई बड़ी हरियाणवी डांसर्स को जबरदस्त टक्कर देती रहती हैं।

इस दौरान  गोरी नागोरी का एक पुराना डांस वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में गोरी ने ब्राउन चेक कलर का टाइट सूट सलवार पहना हुआ है, जिसमें वह खूबसूरत दिखने के साथ अपना क्लीवेज भी दिखा रही है।

जिसे देखने के लिए स्टेज के आगे भारी भरकम भीड़ का जमावड़ा लगा हुआ हैं। और वीडियो में देखा जा सकता है कैसे गोरी नागोरी स्टेज पर जनता के सामने झुककर अपने ओर आकर्षित कर रही हैं। इतना ही नहीं डांस करते ऐसे पोज दे रही जिसे देख नौजवान लड़कों से लेकर बुड्ढे तक पानी पानी हुए जा रहे हैं।

दरअसल, इस वीडियो में गोरी हरियाणवी सॉन्ग बोलें मेरी तगड़ी और गोली चल जावेगी ‘ (taagdi or Goli chal javegi Hariyanvi Songs) यानी ये एक रीमिक्स सॉन्ग है जिसपर गोरी अपना कातिलाना डांस मूव्स करते हुए दिखा रही हैं।

यह वीडियो पुराना हैं लेकिन इसके बावजूद इंटरनेट पर बड़ी ही तेजी से तहलका मचा रही है। उनके हर एक डांस स्टेप को देख लोग इनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग इस वीडियो में लाइक और कमेंट कर उनके हुसन की तारीफ कर रहे हैं।

इस डांस वीडियो से गोरी ने सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रियता बटोरी हुई है। वीडियो को देख इनके चाहने वाले इनके डांस और बोल्ड फिगर को देख बिल्कुल ही इनपर लट्टू हुए जा रहे हैं।

गोरी ने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों को इस कदर अपना दीवाना बना रखा है कोई उनका वीडियो रिलीज होता है तो दर्शक देखने के लिए उतावले हो जाते है और इनके गानों पर खूब नाचते हुए दिखते हैं।

वहीं आप इस वीडियो को Marwari Jhalak नाम के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। जहां पर इस वीडियो को शेयर किया गया हैं। वहीं यह खबर लिखे जाने तक वीडियो को 172K व्यूज मिल चुके हैं। ये सभी गाने हैं सपना चौधरी के लेकिन स्टेज पर आग गोरी नागोरी लगा रही हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended