IAS Srushti Jayant: यूपीएससी में सृष्टि जयंत ने किया टॉप, ऐसे रहा इनका स्टेटर्जी प्लान

Meri Kahania, New Delhi: आईएएस बनने के लिए परीक्षार्थियों को दिन रात मेहनत करनी पड़ती है तब जाकर कही सफलता की उम्मीद नजर आती है यहाँ आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख के बारे में जिन होने अपने महत के बलभूते पर यूपीएससी का एग्जाम क्लियर किया वही इन सोशल मीडिया पर सृष्टि देशमुख की मार्कशीट भी वायरल हो रही है जिससे पता लगाया जा सकता है की सृष्टि के 12 वी मे कितने नंबर आए थे
सृष्टि देशमुख के इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी फेन फालोइंग है उनके इंस्टाग्राम हेंडल पर 21 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स है सृष्टि देशमुख ने एक इंटरव्यू मे बताया की यूपीएससी पास करने के के लिए स्टेटर्जी अपनाना बहुत ही जरूरी है ।
आईएएस सृष्टि जंयत देशमुख का जन्म 28 मार्च 1996 को मध्य प्रदेश के भोपाल में हुआ था। सृष्टि भोपाल के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल से अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। वह हमेशा ही अपनी सफलता का क्रेडिट अपने परिवार को देती है।
यूपीएससी एग्जाम की तैयारी करते समय अपना फोकस काम पर रखना जरूरी है। उन्होंने फैसला लिया था कि यह उनका फर्स्ट और लास्ट अटेंप्ट होगा। सृष्टि अक्सर सोशल मीडिया के जरिए यूपीएससी की तैयारी को लेकर परीक्षार्थियों को सलाह देती रहती है ।
सृष्टि का कहना है की तैयारी सही तरीके से की जाए तो यूपीएससी की परीक्षा पास करना कोई मुश्किल नहीं है। सृष्टि ने CBSE से 12वीं पास की है। कक्षा 12 की परीक्षा में 93.2 फीसदी नंबर आए थे। कक्षा 10 की परीक्षा में 10 सीजीपीए हासिल किया था।