Meri Kahania

IMD Rainfall Alert: दिल्ली में होगी भारी बारिश, IMD ने यह जानकारी दी

देश की राजधानी नई दिल्ली में मौसम का मिजाज लगातार खराब बना हुआ है। कभी यहां बारिश हो रही है तो कभी चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, नई दिल्ली में कल से बारिश शुरू हो सकती है.
 | 
दिल्ली में होगी भारी बारिश, IMD ने यह जानकारी दी

Meri Kahania, New Delhi: नई दिल्ली में आज यानी 14 सितंबर को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, आज शाम या रात तक हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है.

कल यानी शुक्रवार की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल नई दिल्ली में आसमान में बादलों का डेरा रहेगा. इसी के साथ, कल मध्यम बारिश भी देखने को मिल सकती है. 

शनिवार-रविवार को कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, शनिवार को यहां न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

इसी के साथ, शनिवार को भी नई दिल्ली में मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, रविवार को बारिश की तीव्रता में कमी दर्ज की जा सकती है. रविवार के तापमान की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 

गाजियाबाद-नोएडा के मौसम का हाल

नोएडा की बात करें तो यहां बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज नोएडा में अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

शुक्रवार और शनिवार की बात करें तो इन दो दिनों में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आसमान में आंशिकतौर पर बादल भी छाए रहेंगे. रविवार को यहां न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 37 डिग्री रह सकता है. 

Ghaziabad Weather Update

गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. शुक्रवार, शनिवार और रविवार को यहां अधिकतम तापमान 37 डिग्री रह सकता है. बता दें, गाजियाबाद में भी बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है. हालांकि, आसमान में आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे. 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended